GST Cut: धड़ाम से गिरे Pulsar के दाम! 23,000 रुपये तक की बचत

22 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने आज से लागू हुए नए जीएसटी स्ट्रक्चर का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. 

Bajaj का ऐलान

Photo: Bajajauto.com

इसी क्रम में कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक Pulsar रेंज की कीमतों में भारी कटौती के साथ 'हैट्रिक बेनिफिट' कैंपेन लॉन्च किया है.

हैट्रिक बेनिफिट

Photo: Bajajauto.com

हैट्रिक प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को GST छूट के साथ इंश्योरेंस और फाइनेंश बेनिफिट भी दिया जा रहा है. तो आइये देखें किस राज्य में कितनी सस्ती हुई Pulsar.

सस्ती हुई Pulsar

Video: ITG

यूपी के ग्राहक पल्सर रेंज की खरीद पर पूरे 16,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. बेस मॉडल 125 Neon के दाम में 7,206 रुपये की कटौती हुई है.

यूपी में कटौती

Photo: Bajajauto.com

वहीं Pulsar 125 CF मॉडल की कीमत पर 8,122 रुपये की कटौती और NS 125 ABS के दाम 9319 रुपये घट गए हैं. N160 मॉडल अब 11,855 रुपये सस्ता हुआ है.

N160 पर भी छूट

Photo: Bajajauto.com

उत्तर प्रदेश में फाइनेंस, इंश्योरेंस और जीएसटी छूट के बाद N160 की खरीद पर पूरे 16,155 रुपये तक की बचत होगी.

16,155 रुपये तक की बचत

Photo: Bajajauto.com

यूपी-बिहार में बचत का आंकड़ा काफी हद तक एक जैसा ही है. लेकिन यहां पर Pulsar 150 के दाम में 10,439 रुपये की कटौती की गई है.

बिहार में कितनी छूट

Photo: Bajajauto.com

दिल्ली के खरीदार पल्सर रेंज पर 15,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. Pulsar 125 CF के दाम में 8,011 रुपये की कटौती हुई है. 

दिल्ली में कितनी बचत

Photo: Bajajauto.com

इसके अलावा दिल्ली में NS 125 ABS मॉडल 9,006 रुपये सस्ता हुआ है. N160 मॉडल पर सबसे बड़ी 11,559 रुपये की कटौती की गई है. 

इस मॉडल पर 11,559 रुपये छूट

Photo: Bajajauto.com

फाइनेंस, इंश्योरेंस और जीएसटी छूट के बाद दिल्ली के ग्राहक N160 USD मॉडल पर ग्राहक 15,759 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 

15,759 रुपये तक की बचत

Photo: Bajajauto.com

कर्नाटक में Pulsar के बेस मॉडल 125 CF पर 8,488 रुपये की कटौती की गई है. वहीं NS 125 की कीमत में NS 16,597 रुपये की कटौती हुई है.

कर्नाटक में बड़ी छूट

Photo: Bajajauto.com

कर्नाटक में टॉप मॉडल RS200 के दाम 17,367 रुपये घट गए हैं. इसके अलावा 6,100 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जा रहा है. जिसके बाद कुल बचत 23,467 रुपये होगी.

23,467 रुपये की बचत

Video: ITG