बेजोड़ फीचर्स... पुरानी कीमत! लॉन्च हुई सस्ती Bajaj Pulsar

17 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत के मोटरसाइकिल बाजार में अगर कोई नाम सबसे लंबे समय से अपनी पहचान बनाए हुए है, तो वह है Bajaj Pulsar. 

Bajaj Pulsar का क्रेज

Photo: ITG

पिछले दो दशकों से यह बाइक युवाओं की धड़कन बनी हुई है. हर जनरेशन की पसंद रही Pulsar ने हमेशा कुछ नया देने की कोशिश की है.

दो दशकों से दौड़ रही है बाइक

Photo: ITG

अब इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक Pulsar NS125 ABS को और ज्यादा एडवांस बना दिया है. 

Pulsar NS125 ABS

Photo: ITG

दिलचस्प बात यह है कि फीचर्स में बड़ा अपग्रेड होने के बावजूद इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

फीचर्स बढ़े... दाम नहीं

Photo: ITG

कंपनी ने फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए Pulsar NS125 में नए फीचर्स और फ्रेश कलर ऑप्शन में पेश किया है.

फ्रेश कलर ऑप्शन

Photo: ITG

इस बाइक में ABS राइड मोड्स और नए पर्ल मैटेलिक व्हाइट कलर को जोड़ा गया है. 

ABS राइड मोड्स

Photo: ITG

नई Pulsar NS125 ABS अब तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है. जिसमें रोड, रेन और ऑफ-रोड शामिल हैं.

3 राइडिंग मोड्स

Photo: ITG

इसके साथ ही बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन, और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: ITG

डिज़ाइन की बात करें तो सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया पर्ल मैटेलिक व्हाइट शेड है. अब यह बाइक पांच कलर ऑप्शन – व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और रेड में उपलब्ध है. 

कैसा है डिज़ाइन

Photo: ITG

यह बाइक पहले की तरह 124.45 सीसी के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन से लैस है. जो 11.83 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: ITG

इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो शहर और हाईवे दोनों राइडिंग कंडीशंस में स्मूद परफॉर्मेंस देता है.

5-स्पीड गियरबॉक्स

Photo: ITG

बजाज ने NS125 ABS की कीमत 98,400 (एक्स-शोरूम) पर बरकरार रखी है. यानी अब ज्यादा फीचर्स, ज्यादा कलर ऑप्शन और पुरानी कीमत.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस रेडर 125, होंडा सीबी 125 हॉर्नेट जैसे मॉडलों से हैं.

इनसे है मुकाबला

Photo: ITG