17 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारत के मोटरसाइकिल बाजार में अगर कोई नाम सबसे लंबे समय से अपनी पहचान बनाए हुए है, तो वह है Bajaj Pulsar.
Photo: ITG
पिछले दो दशकों से यह बाइक युवाओं की धड़कन बनी हुई है. हर जनरेशन की पसंद रही Pulsar ने हमेशा कुछ नया देने की कोशिश की है.
Photo: ITG
अब इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक Pulsar NS125 ABS को और ज्यादा एडवांस बना दिया है.
Photo: ITG
दिलचस्प बात यह है कि फीचर्स में बड़ा अपग्रेड होने के बावजूद इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Photo: ITG
कंपनी ने फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए Pulsar NS125 में नए फीचर्स और फ्रेश कलर ऑप्शन में पेश किया है.
Photo: ITG
इस बाइक में ABS राइड मोड्स और नए पर्ल मैटेलिक व्हाइट कलर को जोड़ा गया है.
Photo: ITG
नई Pulsar NS125 ABS अब तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है. जिसमें रोड, रेन और ऑफ-रोड शामिल हैं.
Photo: ITG
इसके साथ ही बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन, और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं.
Photo: ITG
डिज़ाइन की बात करें तो सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया पर्ल मैटेलिक व्हाइट शेड है. अब यह बाइक पांच कलर ऑप्शन – व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और रेड में उपलब्ध है.
Photo: ITG
यह बाइक पहले की तरह 124.45 सीसी के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन से लैस है. जो 11.83 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ITG
इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो शहर और हाईवे दोनों राइडिंग कंडीशंस में स्मूद परफॉर्मेंस देता है.
Photo: ITG
बजाज ने NS125 ABS की कीमत 98,400 (एक्स-शोरूम) पर बरकरार रखी है. यानी अब ज्यादा फीचर्स, ज्यादा कलर ऑप्शन और पुरानी कीमत.
Photo: ITG
बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस रेडर 125, होंडा सीबी 125 हॉर्नेट जैसे मॉडलों से हैं.
Photo: ITG