5 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
बाजाज ऑटो ने स्पोर्ट-नेकेड सेगमेंट की अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar N160 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.
Photo: Screengrab
नई Pulsar N160 उन राइडर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है जो 160 सीसी सेग्मेंट में एक कम्फर्टेबल और स्पोर्टी राइडर की तलाश में हैं.
Photo: Screengrab
Pulsar N160 में गोल्डन अपसाइड-डाउन फोर्क्स और सिंगल-पीस सीट का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इस नए वेरिएंट की कीमत 1,23,983 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: Screengrab
कंपनी ने इसे चार नए कलर ऑप्शन में उतारा है जिनमें पर्ल मेटैलिक व्हाइट, रेसिंग रेड, पोलर स्काई ब्लू और ब्लैक शामिल हैं.
Photo: Screengrab
नया वेरिएंट मौजूदा लाइनअप के बीच पोज़िशन करता है. यह टॉप-स्पेक डुअल-चैनल ABS मॉडल (USD फोर्क्स) के नीचे आता है जिसकी कीमत 1,26,290 रुपये है.
Photo: Screengrab
वहीं यह स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS वेरिएंट से थोड़ा ऊपर है जिसकी कीमत 1,16,773 रुपये है. कंपनी ने इसे ठीक उसी जगह उतारा है जहां वैल्यू और स्टाइल दोनों का बैलेंस बन सके.
Photo: Screengrab
यह अपडेट सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हैं. नए USD फोर्क्स फ्रंट-एंड फील को और शार्प बनाते हैं और कॉर्नरिंग में स्टेबिलिटी बढ़ाते हैं.
Photo: Screengrab
वहीं सिंगल-पीस सीट उन ग्राहकों के लिए खास है जो स्पोर्टी एटिट्यूड से समझौता किए बिना पिलियन कम्फर्ट को बेहतर बनाना चाहते थे.
Photo: Screengrab
नई N160 में कंपनी ने पहले की तरह 164.82 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. जो 16 पीएस की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क देता है.
Photo: ITG
यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और अपनी स्मूथ, रेस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस के लिए पहले से ही पसंद किया जाता रहा है.
Photo: ITG