गोल्डन फॉर्क... सिंगल पीस सीट! सस्ती Pulsar लॉन्च, कीमत बस इतनी

5 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

बाजाज ऑटो ने स्पोर्ट-नेकेड सेगमेंट की अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar N160 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.

नई Pulsar N160 लॉन्च

Photo: Screengrab

नई Pulsar N160 उन राइडर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है जो 160 सीसी सेग्मेंट में एक कम्फर्टेबल और स्पोर्टी राइडर की तलाश में हैं.

कैसी है बाइक

Photo: Screengrab

Pulsar N160 में गोल्डन अपसाइड-डाउन फोर्क्स और सिंगल-पीस सीट का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इस नए वेरिएंट की कीमत 1,23,983 रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

कीमत है इतनी

Photo: Screengrab

कंपनी ने इसे चार नए कलर ऑप्शन में उतारा है जिनमें पर्ल मेटैलिक व्हाइट, रेसिंग रेड, पोलर स्काई ब्लू और ब्लैक शामिल हैं.

4 कलर ऑप्शन

Photo: Screengrab

नया वेरिएंट मौजूदा लाइनअप के बीच पोज़िशन करता है. यह टॉप-स्पेक डुअल-चैनल ABS मॉडल (USD फोर्क्स) के नीचे आता है जिसकी कीमत 1,26,290 रुपये है. 

टॉप वेरिएंट से सस्ता

Photo: Screengrab

वहीं यह स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS वेरिएंट से थोड़ा ऊपर है जिसकी कीमत 1,16,773 रुपये है. कंपनी ने इसे ठीक उसी जगह उतारा है जहां वैल्यू और स्टाइल दोनों का बैलेंस बन सके.

स्टैंडर्ड वेरिएंट से महंगा

Photo: Screengrab

यह अपडेट सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हैं. नए USD फोर्क्स फ्रंट-एंड फील को और शार्प बनाते हैं और कॉर्नरिंग में स्टेबिलिटी बढ़ाते हैं. 

बदलेगा राइडिंग एक्सपीरिएंस

Photo: Screengrab

वहीं सिंगल-पीस सीट उन ग्राहकों के लिए खास है जो स्पोर्टी एटिट्यूड से समझौता किए बिना पिलियन कम्फर्ट को बेहतर बनाना चाहते थे.

स्पोर्टी और कम्फर्टेबल

Photo: Screengrab

नई N160 में कंपनी ने पहले की तरह 164.82 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. जो 16 पीएस की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क देता है. 

इंजन, परफॉर्मेंस

Photo: ITG

यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और अपनी स्मूथ, रेस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस के लिए पहले से ही पसंद किया जाता रहा है.

5-स्पीड गियरबॉक्स

Photo: ITG