बजाज का हैट्रिक ऑफर! Pulsar और Platina की खरीद पर ₹15,500 की छूट

3 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय पल्सर हैट्रिक ऑफर को दोबारा लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 3 अलग-अलग तरीके से लाभ मिलेगा.

पल्सर हैट्रिक ऑफर लॉन्च

Photo: bajajauto.com

त्योहारी सीजन में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और रिकॉर्ड बिक्री के बाद कंपनी ने साल के आखिरी महीने में ग्राहकों को अतिरिक्त फायदा देने का फैसला किया है. 

ईयर एंड डिस्काउंट

Photo: bajajauto.com

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ऑफर सीमित समय के लिए है और यह पल्सर और प्लैटिना के चुनिंदा मॉडलों पर लागू होगा. 

इन मॉडलों पर मिलेगी छूट

Photo: bajajauto.com

इस ऑफर में ग्राहकों को एक नहीं, बल्कि तीन तरह के फायदे मिल रहे हैं. पहला फायदा नए जीएसटी रिविजन से मिलने वाले लाभ का है.

तीन तरह के फायदे

Photo: bajajauto.com

दूसरा फायदा है प्रोसेसिंग फीस खत्म होने का, और तीसरा बेनिफिट बीमा लागत में कमी के तौर पर मिलेगा.

जीरो प्रोसेसिंग फीस 

Photo: bajajauto.com

इन तीनों लाभों को जोड़कर ग्राहक पल्सर और प्लैटिना के चुने गए वैरिएंट के अनुसार अधिकतम 15,759 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 

15,759 रुपये की बचत

Photo: bajajauto.com

तो आइये देखें किस मोटरसाइकिल की खरीद पर आप कितना ज्यादा छूट का लाभ उठा सकते हैं.

किस बाइक पर कितनी छूट

Photo: bajajauto.com

बजाज पल्सर 125 सीएफ मॉडल पर  8,011 रुपये का जीएसटी बेनिफिट और 2900 रुपये के इंश्योरेंस सहित कुल 10,911 रुपये की बचत होगी. 

कीमत: 85,633 रुपये

Photo: bajajauto.com

Pulsar 125

पल्सर एनएस 125 की खरीद पर 9,006 रुपये का जीएसटी बेनिफिट और 3,200 रुपये के इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. इस पर ग्राहक 12,206 रुपये की बचत कर सकते हैं.

कीमत: 92,182 रुपये

Photo: bajajauto.com

Pulsar NS 125

पल्सर एन160 पर 11,559 रुपये का जीएसटी छूट और 4,200 रुपये का इंश्योरेंस सहित कुल 15,759 रुपये की बचत होगी.

कीमत: 1,16,773 रुपये

Photo: bajajauto.com

Pulsar N160

बजाज प्लैटिना पर कंपनी 6,341 रुपये की जीएसटी छूट और 2300 रुपये का इंश्योरेंस सहित कुल 8,641 रुपये की छूट दी जा रही है.

कीमत: 65,407

Photo: bajajauto.com

Platina 110