क्लासिक लुक... स्मार्ट फीचर्स! नई Pulsar 150 लॉन्च, कीमत है इतनी

25 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर बाइक Pulsar 150 के नए क्लासिक मॉडल को अपडेट करते हुए लॉन्च किया है.

अपडेटेड पल्सर लॉन्च

Photo: ITG

नई अपडेटेड Pulsar 150 कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. बेस वेरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

3 वेरिएंट में आई पल्सर 150

Photo: ITG

वहीं पल्सर 150 SD UG की कीमत 1.12 लाख रुपये है, जबकि पल्सर 150 TD UG की कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है. 

कीमत है इतनी

Photo: ITG

पिछले मॉडल के मुकाबले बेस वेरिएंट में करीब 3,600 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है.

3,600 रुपये बढ़े दाम

Photo: ITG

कंपनी ने अपडेटेड पल्सर 150 के लुक और लाइटिंग पर खास ध्यान दिया है. बाइक को नए और फ्रेश ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं. 

क्या बदला है नए पल्सर 150 में

Photo: ITG

सबसे बड़ा बदलाव LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स के रूप में देखने को मिलता है. इसके अलावा नए पेंट स्कीम भी जोड़े गए हैं.

सबसे बड़ा बदलाव

Photo: ITG

इनमें ग्रीन कलर के साथ ऑरेंज हाइलाइट्स शामिल हैं, जो पहले पल्सर 220F में देखे गए थे. इसके साथ ही ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जो ब्लैक थीम के साथ आते हैं.

कलर ऑप्शन

Photo: ITG

मैकेनिकल तौर पर बजाज पल्सर 150 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. 

इंजन 

Photo: ITG

यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. 

परफॉर्मेंस

Photo: ITG

इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यानी परफॉर्मेंस के मामले में बाइक पहले जैसी ही भरोसेमंद बनी हुई है.

5-स्पीड गियरबॉक्स

Photo: ITG

बजाज पल्सर 150 लंबे समय से पल्सर ब्रांड की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक रही है. 

रही है बेस्ट सेलिंग बाइक

Photo: ITG

पिछले मॉडल की तुलना में बाइक के लुक और डिज़ाइन में काफी कुछ बदला है.

देखें कैसा था पिछला मॉडल

Photo: ITG