Chetak की रफ्तार, OLA का गिरता बाजार! जमकर बिके ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

3 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

GST छूट के ऐलान के बाद ऐसा लगा था कि, इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड थोड़ी कम हो जाएगी. क्योंकि EV पर इस छूट का कोई असर नहीं था.

EV पर नहीं पड़ा असर

Photo: tvsmotor.com

लेकिन इस बार फेस्टिव सीजन में लोगों ने जमकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, ख़ासतौर पर स्कूटरों की खरीदारी की है. 

जमकर बिके इलेक्ट्रिक टूव्हीलर

Photo: AI Generated

जिसका नतीजा सेल्स चार्ट पर एक बड़े बदलाव के तौर पर देखने को मिला है. बजाज चेतक के रफ्तार के आगे बाकी सभी स्लो पड़ते नजर आए हैं.

Chetak की तगड़ी रफ्तार

Photo: Chetak.com

तो आइये देखें बीते अक्टूबर में किस कंपनी ने कितने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री की है. देखें लिस्ट

किसने बेचे कितने वाहन

Photo: ITG

हीरो विडा पांचवे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इस ब्रांड के कुल 15,064 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिकी की है. इस तरह विडा का मार्केट शेयर 11.00% रहा है.

15,064 यूनिट

Photo: vidaworld.com

5. Hero Vida

ओला लगातार गिर रहा है. कभी सेग्मेंट लीडर रहे ओला ने फेस्टिव सीजन में बामुश्किल 15,481 यूनिट वाहन बेचे हैं. इसका मार्केट शेयर 11.60% रहा है.

15,481 यूनिट

Photo: Olaelectric.com

4. Ola Electric

एथर एनर्जी ने रफ्तार पकड़ी है और 26,713 यूनिट सेल्स के साथ तीसरे पोजिशन पर पहुंच गई है. कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़कर 19.60% हो गया है.

26,713 यूनिट

Photo: Atherenergy.com

3. Ather

टीवीएस ने आईक्यूब और ऑर्बिटर के कुल 28,008 यूनिट बेचे हैं और सेकेंड बेस्ट सेलिंग EV ब्रांड बनी है. कंपनी का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट शेयर 20.70% हो गया है.

28,008 यूनिट

Photo: tvsmotor.com

2. TVS Motors

बजाज चेतक ने तगड़ी रफ्तार पकड़ी है और अक्टूबर में बेस्ट सेलिंग ब्रांड बना है. कुल 29,567 यूनिट सेल्स के साथ चेतक का मार्केट शेयर 21.90% रहा है.

29,567 यूनिट

Photo: Chetak.com

1. Bajaj Chetak

ये आंकड़े सरकारी वाहन डाटा पोर्टल के अनुसार हैं. जिसमें 31 अक्टूबर तक की बिक्री शामिल की गई है. 

Photo: ITG