इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग! बिक गए 5 लाख से ज्यादा यूनिट

20 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है.

EV की बढ़ती डिमांड

Photo: ITG

इस सेग्मेंट में बजाज ऑटो ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. Bajaj Chetak ने 5 लाख यूनिट्स की थोक बिक्री (Wholesale) का आंकड़ा पार कर लिया है.

Chetak ने मचाई धूम

Photo: Chetak.com

बता दें कि, जनवरी 2020 में कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. 

5 साल पहले हुआ था लॉन्च

Photo: Chetak.com

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2020 से लेकर अगस्त 2025 के अंत तक चेतक की कुल थोक बिक्री 5,10,007 यूनिट्स रही है.

बिक गए 5 लाख से ज्यादा स्कूटर

Photo: Chetak.com

हालांकि शुरुआत में चेतक की बिक्री धीमी रही, लेकिन FY2024 से इसकी मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस दौरान इसकी कुल 1,15,702 यूनिट्स डिस्पैच हुईं.

हुई थी धीमीं शुरुआत

Photo: Chetak.com

वहीं FY2025 भी कंपनी के लिए रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ, जब चेतक की बिक्री 2,60,033 यूनिट्स तक पहुंच गई. यह पिछले साल की तुलना में 125% ज्यादा थी.

रिकॉर्डतोड़ बिक्री

Photo: Chetak.com

मौजूदा FY2026 के पहले पांच महीनों में ही चेतक ने 88,916 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल (YoY) आधार पर 7% की बढ़त दर्शाता है.

ये साल भी शानदार

Photo: Chetak.com

Chetak के पोर्टफोलियो में इस समय 4 मॉडल हैं, जो दो अलग-अलग बैटरी पैक (3kWh और 3.5kWh) में आते हैं. 

कैसा है ये स्कूटर?

Photo: Chetak.com

इसका छोटा 3kWh वाला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 127 किमी और बड़ा पैक 3.5kWh सिंगल चार्ज में 153 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

ड्राइविंग रेंज

Photo: Chetak.com

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 1.35 लाख रुपये तक जाती है.

कीमत

Photo: Chetak.com