127KM रेंज... फीचर्स हैं कमाल! जानें सबसे सस्ते Chetak में क्या-क्या मिलेगा

18 June 2025

BY: Ashwin Satyadev

बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर में Chetak 3001 लॉन्च किया है. ये नया स्कूटर पिछले मॉडल Chetak 2903 को रिप्लेस करेगा. 

Chetak 3001 लॉन्च

इसके साथ ये चेतक 30 सीरीज का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में कई नए और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

एडवांस फीचर्स का दावा

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस नए एंट्री लेवल चेतक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है. तो आइये देखें इस स्कूटर में क्या ख़ास है-

इतनी है कीमत

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये चेतक के अन्य मॉडलों जैसा ही है. हालांकि इसे बिल्कुल नए फ्रेम और फ़्लोरबोर्ड बैटरी आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. 

लुक और डिज़ाइन

Chetak 3001 को कंपनी ने कुल तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को रेड, येलो और ब्लू कलर का विकल्प मिलेगा. 

कलर ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. ये बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 127 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

ड्राइविंग रेंज

कंपनी इस स्कूटर के साथ बतौर स्टैंडर्ड 750W का चार्जर दे रही है. जिसकी मदद से इसकी बैटरी 3 घंटा 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

चार्जिंग टाइम

नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी कंपनी ने 35 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया है. स्कूटरों के मामले में ये एक बेहद ही जरूरी और उपयोगी फीचर है.

35 लीटर का स्टोरेज स्पेस

इसमें हिल-होल्ड असिस्ट फीचर दिया जा रहा है जिससे चढ़ाई वाले रास्तों पर भी ये स्कूटर स्टेबल ड्राइविंग का अनुभव देता है और स्कूटर को फिसलने से रोकता है.

हिल-होल्ड असिस्ट

चेतक 3001 में भी गाइड-मी-होम लाइट दी गई है. जो रात के समय स्कूटर को पार्क करने के बाद चालक को घर तक पहुंचने के लिए लाइट प्रदान करता है.

गाइड-मी-होम लाइट

इसमें म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. जिससे आप स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर अपने पसंद के म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.

म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम

इस स्कूटर में अन्य मॉडलों की ही तरह रिवर्स मोड भी मिलता है. जो पार्किंग से स्कूटर को बिना किसी परेशानी से निकालने या आगे-पीछे करने में मदद करता है.

रिवर्स मोड

Chetak 3001 में कंपनी ने कई भिन्न ड्राइविंग मोड दिए हैं. जिसमें स्पोर्ट मोड भी शामिल है, जो स्कूटर को तत्काल फास्ट एक्जेलरेशन देता है.

स्पोर्ट मोड

चेतक के लिए कंपनी ने एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप (Chetak App) भी लॉन्च किया है. जिससे यूजर स्कूटर के परफॉर्मेंस और सर्विस इत्यादि पर नज़र रख सकते हैं.

मोबाइल ऐप