13 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने मशहूर Bolero रेंज को नए अवतार में लॉन्च किया है.
Photo: ITG
नई क्लॉसिक बोलेरो की कीमत 7.99 लाख रुपये और बोलेरो नियो की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo: ITG
इस एसयूवी के लॉन्च के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी पुरानी कार के बारे में जानकारी देते हुए बोलेरो से जुड़ी यादों को शेयर किया.
Photo: ITG
आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "हमारी पहली हार्ड-टॉप एसयूवी महिंद्रा आर्माडा के सड़क पर उतरने के बाद से मैंने कभी किसी दूसरी ब्रांड की कार नहीं चलाई है."
Photo: mahindramuseum.in
उन्होंने आगे लिखा कि, "आर्माडा से पहले मेरे पास हिंदुस्तान मोटर्स की 'Contessa' थी." हिंदुस्तान कॉन्टेसा एक सिडान कार थी, जिसका प्रोडक्शन 1984 से 2002 तक किया गया था.
Photo: Insta/hindustanmotorslimited
यह कार 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध थी.
Photo: Insta/hindustanmotorslimited
5 सीटों वाली ये सेडान कार आमतौर पर 13 से 14 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती थी.
Photo: Insta/hindustanmotorslimited
आनंद लिखते हैं कि, "आज भले ही मैं XEV 9e चलाता हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर मुझे खुद ड्राइव करने के लिए कोई कार चुननी हो, तो वह हमेशा बोलेरो ही होगी."
Photo: Screengrab
आनंद ने पोस्ट में लिखा कि, "मैंने अपनी बोलेरो, जिसे प्यार से “ब्लैक बीस्ट” कहा करता हूं, को खूब चलाया है, वो भी तब जब स्कॉर्पियो लॉन्च भी नहीं हुई थी."
Photo: X/@anandmahindra
Wagon R के बाद, बोलेरो भारत की सबसे पुरानी लगातार प्रोडक्शन में चल रही कार ब्रांड है. ये 2000 में लॉन्च हुई थी, ऑल्टो के एक महीने पहले.
Photo: ITG