29 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
एशिया कप 2025 में भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया है.
Photo: AP
41 साल में पहली बार ऐसा था जब एशिया कप फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने थी. फाइनल मैच में जीत के हीरो बने तिलक वर्मा, जिन्होंने 69 रनों की नाबाद मैच जिताउ पारी खेली.
Photo: PTI
वहीं इस बार एशिया कप में अपने धाकड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीतने वाले अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार मिला.
Photo: PTI
फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 5 रनों की पारी खेलने वाले अभिषेक ने इस प्रतियोगिता में 7 इनिंग में सबसे ज्यादा 314 रन बनाए हैं.
Photo: AP
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को 'प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट' के पुरस्कार के तौर पर Haval H9 एसयूवी इनाम में मिली है. तो आइये देखें कैसी है ये एसयूवी-
Photo: AP
Haval H9 एक फुल-साइज बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी है, जिसे चीन की कार निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (GWM) ने 2014 में लॉन्च किया था.
Photo: gwmuae.com
इसका डिजाइन बॉक्सी और मजबूत है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए उपयुक्त बनाता है. 2024 में इसके सेकेंड जनरेशन मॉडल को पेश किया गया.
Photo: gwmuae.com
इंजन की बात करें तो Haval H9 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 214 हॉर्सपावर और 380 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट करता है.
Photo: gwmuae.com
यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है और ये एसयूवी तकरीबन 9-12 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
Photo: gwmuae.com
इसमें 90 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो लंबी दूरी की यात्राओं को लिए इसे बेहतर बनाता है.
Photo: gwmuae.com
Haval H9 की लंबाई 4950 मिमी, चौड़ाई 1976 मिमी और ऊचाई 1930 मिमी है. इसमें 224 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
Photo: gwmuae.com
इसमें 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और बूट स्पेस 1598 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
Photo: gwmuae.com
इंटीरियर्स की बात करें तो Haval H9 में 14.6 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है.
Photo: gwmuae.com
सुरक्षा के लिहाज से इसमें 13 लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स जैसे ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, रियर कोलिज़न वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं.
Photo: gwmuae.com
बता दें कि, ग्रेट वॉल मोटर भारत में आने की तैयारी में है. जानकारों का मानना है कि, यदि भारत में इस एसयूवी को लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये हो सकती है.
Photo: gwmuae.com