30 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
कावासाकी ने भारत में अपने नियो-रेट्रो पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए Z650RS के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है.
Photo: kawasaki-india.com
पहली नजर में यह बाइक अपने क्लासिक अंदाज से दिल जीतती है, जबकि अंदरूनी तौर पर इसे फ्यूचर फ्यूल स्टैंडर्ड के लिए तैयार किया गया है.
Photo: kawasaki-india.com
नई Z650RS अब E20 कंप्लायंस इंजन के साथ आती है. जिसके चलते इसकी कीमत भी थोड़ी बढ़ गई है.
Photo: kawasaki-india.com
आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस यह मोटरसाइकिल 7.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश की गई है.
Photo: kawasaki-india.com
Z650RS मैकेनिकल तौर पर पहले जैसी ही है, लेकिन इसका इंजन अब E20 कम्प्लायंट है. E20 फ्यूल के अनुकूलन के चलते इसके टॉर्क आउटपुट में हल्की कमी आई है.
Photo: kawasaki-india.com
इसके अलावा 2026 मॉडल ईयर के लिए इसमें नया पेंट स्कीम भी जोड़ा गया है, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक देता है.
Photo: kawasaki-india.com
Kawasaki Z650RS का डिजाइन 1970 के दशक से प्रेरित है. इसमें पतला और क्लासिक फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसकी क्षमता 12 लीटर है.
Photo: kawasaki-india.com
बाइक में खास डिजाइन वाले कास्ट व्हील्स मिलते हैं, जिनके फ्लैट स्पोक्स पारंपरिक वायर-स्पोक रिम्स का एहसास कराते हैं. यही डिजाइन इसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी से जोड़ता है.
Photo: kawasaki-india.com
इस बाइक में राउंड शेप का LED हेडलैंप दिया गया है, जिसमें दो चैंबर का इस्तेमाल किया गया है ताकि यह पुराने जमाने के बल्ब जैसा दिखे.
Photo: kawasaki-india.com
पीछे की तरफ कॉम्पैक्ट और हॉरिजॉन्टल LED टेल लैंप दी गई है, जो इसके रेट्रो लुक को और निखारती है.
Photo: kawasaki-india.com
Z650RS में ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इसकी सीट हाइट 820 मिमी है. यह सेटअप राइडर को सीधी और आरामदायक राइडिंग पोजिशन देता है.
Photo: kawasaki-india.com
इस बाइक में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 68 बीएचपी की पावर और 62.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
Photo: kawasaki-india.com
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. पुराने मॉडल की तुलना में इस इंजन का टॉर्क 1.9Nm कम है.
Photo: kawasaki-india.com