31 December 2025
BY: Ashwin Satyadev
2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सिर्फ़ नए लॉन्च का साल नहीं रहा, बल्कि यह प्रयोग, टेक्नोलॉजी और सोच के स्तर पर बड़ा बदलाव लेकर आया.
Video: ITG
इस साल कार और बाइक कंपनियों ने केवल माइलेज या पावर पर नहीं, बल्कि यूनिक डिजाइन, फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और बिल्कुल नए सेगमेंट बनाने पर फोकस किया.
Photo: Screengrab
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एडवेंचर मोटरसाइकिल्स और हाई-टेक SUV ने बाज़ार की परिभाषा ही बदल दी.
Photo: ITG
यही वजह है कि 2025 में लॉन्च हुई कुछ कारें और बाइक्स सिर्फ़ नई नहीं, बल्कि सबसे अलग और खास साबित हुईं. आइये देखें इस साल लॉन्च होने वाली कार-बाइक्स.
Photo: Marutisuzuki.com
क्रेटा ईवी मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV है. जो एक्टिव एयर फ्लैप और इन-कार पेमेंट जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण अलग पहचान बनाती है.
Photo: ITG
स्कोडा की पहली सब-4 मीटर SUV ने कंपनी की तस्वीर ही बदल दी है. सेगमेंट की पहली कार है जिसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के लिए पॉवर्ड सीट्स मिलती हैं.
Photo: ITG
किआ सिरोस अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हेडरूम और वेंटिलेटेड रियर सीट्स के चलते मशहूर है. इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर इंजन ऑप्शन मिलता है.
Photo: ITG
243 किलोग्राम वजन के साथ, क्लासिक 650 ट्विन रॉयल एनफील्ड लाइनअप में सबसे वजनदार मॉडल है. इसमें 14.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
Photo: ITG
केटीएम ने इस साल 390 एडवेंचर को लॉन्च किया. 21-इंच फ्रंट व्हील और फैक्ट्री-फिटेड क्रूज़ कंट्रोल के साथ यह सबसे हार्डकोर एडवेंचर बाइक है.
Photo: ktmindia.com
हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 210 को लॉन्च किया. लिक्विड-कूल्ड इंजन और लंबी सस्पेंशन ट्रैवल के साथ यह एंट्री-लेवल एडवेंचर सेगमेंट में नया बेंचमार्क है.
Photo: heromotocorp.com
एमजी मोटर ने अपनी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार विंडसर के नए प्रो मॉडल को लॉन्च किया. 135-डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट और बैटरी-एज़-ए-सर्विस इसे अलग बनाते हैं.
Photo: ITG
बजाज ऑटो ने सबसे पावरफुल पल्सर को इस साल लॉन्च किया. राइड-बाय-वायर और क्विकशिफ्टर के साथ यह पल्सर रेंज की सबसे टेक-लोडेड बाइक है.
Photo: bajajauto.com
हीरो विडा ने अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया. रिमूवेबल बैटरी और बूस्ट मोड के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहद प्रैक्टिकल है.
Photo: vidaworld.com
टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया. ऑल-व्हील ड्राइव और ट्रांसपेरेंट बोनट टेक्नोलॉजी के साथ यह भारत की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV में से एक है.
Photo: ITG
किआ ने कारेंस क्लाविस इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया. तीन रो वाली यह इलेक्ट्रिक MPV पैनोरमिक सनरूफ और फ्यूचरिस्टिक केबिन डिजाइन के लिए जानी जाती है.
Photo: ITG
अल्ट्रावॉयलेट एक्स47 देश की सबसे एडवांस बाइक है. रियर रडार, डैशकैम और फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ यह सबसे हाई-टेक इलेक्ट्रिक बाइक है.
Photo: ultraviolette.com
टीवीएस अपाचे आरटीएक्स को इसी साल लॉन्च किया गया. क्रूज़ कंट्रोल और एडवेंचर-टूरिंग ओरिएंटेशन के साथ यह TVS की पहली एडवेंचर बाइक है.
Photo: tvsmotor.com
सिएरा इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक है. इस आइकॉनिक SUV ने पहले दिन ही 70,000 यूनिट्स बुक कर नया रिकॉर्ड बना दिया. अपने बड़े ग्लास एरिया और स्पेस के लिए चर्चा में है.
Photo: Screengrab
हार्ले डेविडसन ने हीरो के साथ मिलकर इस बाइक को तैयार किया है. राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के साथ यह सबसे मॉडर्न मेड-इन-इंडिया हार्ले बनती है.
Photo: Screengrab
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को इसी साल पेश किया गया. यह मारुति की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक SUV है. इसकी कीमतों का ऐलान जल्द होगा.
Photo: ITG
मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में मारुति विक्टोरिस को लॉन्च किया गया. ADAS, प्रीमियम साउंड सिस्टम इसे फैमिली SUV सेगमेंट में अलग बनाते हैं.
Photo: ITG
महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी9ई को लॉन्च किया. ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और AR हेड-अप डिस्प्ले के साथ यह एक फ्यूचर-रेडी इलेक्ट्रिक SUV है.
Photo: ITG
महिंद्रा बीई6 को भी इसी साल लॉन्च किया गया. ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम और हाई-परफॉर्मेंस EV प्लेटफॉर्म इसे टेक्नोलॉजी के मामले में खास बनाता है.
Photo: ITG
महिंद्रा की 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी पैक (70-79 kWh) में आती है. जो क्रमश: 600 से 679 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
Photo: ITG