वो शहर जहां आसमान से बरसती हैं मछलियां, सुनकर हर कोई हुआ हैरान

6 Dec 2025 

Photo: Getty Images

दुनिया अनोखी घटनाओं से भरी पड़ी है. कहीं पेड़ से दूध टपकता है तो कहीं आसमान में अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं.

Photo: Getty Images 

कहीं तो ऐसा भी होता है कि आसमान से मछलियां बरसने लगती हैं. ये सुनने में अजीब जरूर है लेकिन है बिल्कुल सच.

Photo: Getty Images 

दुनिया के कुछ हिस्सों में इस तरह की घटना देखी गई है जहां आसमान से छोटी मछलियां, मेंढक और जल जीव गिरते हैं.

Photo: Getty Images 

ऐसी ही एक जगह है अमेरिका के  होंड्डरास में, जहां पर पारंपरिक रूप से आसमान से मछलियां बरसती हैं.

Photo: Getty Images 

होंड्डरास के योरो शहर में यह घटना बेहद अजीब है, लेकिन यहां के लोग इसे एक उत्सव की तरह मनाते हैं जिसे लुविया डी पेसेस भी कहते हैं.

Photo: Getty Images 

यह घटना हर साल आमतौर पर मई और जुलाई के बीच एक या दो बार होती है.

Photo: Getty Images 

इस घटना को जो बात और भी ज्यादा खास बनाती है वो ये है कि योरो समुद्र के पास नहीं है. सबसे पास कोस्टलाइन 200 किलोमीटर दूर है.  

Photo: Getty Images 

स्थानीय लोग बताते हैं कि तेज तूफान और भारी बारिश के बाद दर्जनों छोटी- छोटी मछलियां जमीन पर दिखाई देती हैं, जो पुरानी परंपरा है.

Photo: Getty Images 

इस घटना को धार्मिक और वैज्ञानिक रहस्यों से जोड़कर देखा जाता है.  

Photo: Getty Images