भारत की शादियां: हर राज्य की अलग पहचान, कुमाऊनी विवाह की अनोखी परंपराएं

23 May 2024

Photo: KK.Create

भारत की खूबसूरती उसकी विविधता में बसती है. यहां हर राज्य, हर क्षेत्र और हर समुदाय की शादी की रस्में अलग होती हैं.

Photo: KK.Create

उत्तराखंड की कुमाऊनी शादियां अपनी अनोखी परंपराओं, धार्मिक प्रतीकों और पारिवारिक रस्मों के कारण खास मानी जाती हैं.

Photo: KK.Create

हाल ही में ब्लॉगर सौरभ जोशी का वेडिंग व्लॉग में आपने खास तरह के रीति-रिवाज देखे होंगे.

Photo: KK.Create

कुमाऊनी विवाह में दूल्हा गणेश जी का मुकुट पहनता है, जो शुभ शुरुआत और विघ्नों से रक्षा का प्रतीक माना जाता है.

Photo: KK.Create

वहीं, दुल्हन राधा-कृष्ण का मुकुट पहनती है, जो प्रेम, समर्पण और भक्ति को दर्शाता है.

Photo: KK.Create

एक बहुत ही अनोखी परंपरा यह है कि दुल्हन को अंगूठी दूल्हे का भाई पहनाता है, जो रिश्तों में अपनापन और परिवार के जुड़ाव को दिखाता है.

Photo: KK.Create

ससुराल पक्ष की महिलाएं प्यार से चावल के आटे और तिल से गुड़े (पारंपरिक मिठाई) बनाती हैं.

Photo: KK.Create

इसके साथ ही विवाहित महिलाएं दुल्हन को नारंगी रंग का पिछोड़ा भेंट करती हैं, जो सौभाग्य और सम्मान का प्रतीक होता है.

Photo: KK.Create

दुल्हन के माथे पर लगाया जाने वाला खास लाल निशान ‘कुरमू’ और शादी स्थल पर बनी सुंदर ऐपन पेंटिंग कुमाऊनी विवाह की पहचान हैं.

Photo: KK.Create

ये न सिर्फ सजावट होती हैं, बल्कि शुभता और समृद्धि का प्रतीक भी मानी जाती हैं.

Photo: KK.Create

Photo: KK.Create