Soil Health Card क्या है? जानिए इसके फायदे और बनवाने का तरीका

5 Dec 2025

Credit: Pixabay

Soil Health Card किसानों के लिए बहुत मददगार है लेकिन देश के ज्यादातर किसानों को इसकी जानकारी नहीं हैं. 

Credit: Pixabaye

Soil Health Card को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी कहा जाता है. ये किसानों को उनके खेत की मिट्टी से जुड़ी रिपोर्ट देने वाली एक सरकारी योजना है.

Credit: Unsplash

इसकी मदद से किसानों पता चलता है कि उनके खेत की मिट्टी में कौन–कौन से पोषक तत्व कम या ज्यादा हैं. 

Credit: Unsplash

इससे किसानों की खेती की लागत कम होती है और मिट्टी लंबे समय तक स्वस्थ रहती है.

Credit: Unsplash

किसान अपने नजदीकी सरकारी कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के माध्यम से Soil Health Card बनावा सकते हैं.

Credit: ITG

कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केंद्र की टीम खेत से मिट्टी का सैंपल लेती है और फिर उस सैंपल को लैब में भेजा जाता है.

Credit: Pexels

मिट्टी की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाती है और फिर किसान को Soil Health Card दिया जाता है.

Credit: Unsplash

यह कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में दिया जाता है. आप soilhealth.dac.gov.in पर अपना कार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं.

Credit: Unsplash

Soil Health Card में किसान का नाम, गांव और खेत की सटीक लोकेशन की जानकारी होती है. साथ ही मिट्टी के पोषक तत्वों की मात्रा, लवणता, पीएच मान समेत तमाम जानकारियां होती हैं.

जिसके आधार पर किसान खेत में बुवाई करके अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं. 

Credit: Pixabay