4 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
जब मौसम ठंडा होने लगता है, तो तुलसी का पौधा कमजोर महसूस कर सकता है पर सही देखभाल से आप इसे एक दम स्वस्थ बनाए रख सकते हैं.
Photo: Unsplash
सर्द हवाएं और ठंड के कारण पौधे की पत्तियां सिकुड़ सकती हैं. ठंडे तापमान में जड़ें सक्रिय नहीं रह पातीं और ग्रोथ धीमी हो जाती है. अगर मिट्टी बहुत ठंडी या गीली रहे, तो रोग-कीट लगने का खतरा बढ़ जाता है.
Photo: Unsplash
तुलसी को रोज कम-से-कम 4-6 घंटे सुबह या दोपहर में धूप देना ज़रूरी है.
Photo: Unsplash
मिट्टी अच्छी जलनिकासी वाली होनी चाहिए. गमले में छेद होना जरूरी है ताकि पानी जमा न हो.
Photo: Pixabay
मिट्टी को हवादार रखें, बहुत गीली या पानी में डूबी न रहे. सर्दियों में सिंचाई कम करें लेकिन पूरी तरह न रोकें.
Photo: Pixabay
ठंड शुरू होने से पहले हल्की जैविक खाद डालें, ताकि पौधे को बढ़ने-फूलने के लिए ऊर्जा मिलती रहे.
Photo: Pixabay
तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां हवा हल्की चलती हो, लेकिन तेज ठंडी हवा सीधे पौधे को ना छूए.
Photo: Pixabay
पुराने या मरते पत्तों को समय-समय पर हटाते रहें, इससे नई पत्तियां जल्दी आएंगी और पौधा घना बनेगा.
Photo: Pixabay