20 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सर्दियों में गुलाब की देखभाल के लिए किए गए कुछ अच्छे इरादे उल्टा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Photo: Pixabay
विशेषज्ञों के मुताबिक पतझड़ में बहुत जल्दी छंटाई करने से नई कोपलें निकल आती हैं, जो कड़ाके की ठंड सहन नहीं कर पातीं.
Photo: Pixabay
वहीं, हवादार न होने वाले प्लास्टिक कवर नमी को फंसा लेते हैं, जिससे सड़न और फफूंद का खतरा बढ़ जाता है.
Photo: Pixabay
ठंड से पहले ज्यादा पानी देना भी जड़ों के लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि गीली मिट्टी जल्दी जम जाती है.
Photo: Pixabay
सही समय पर सही देखभाल से गुलाब सर्दियों में सुरक्षित रहते हैं और मौसम बदलते ही भरपूर फूल देते हैं.
Credit: Credit name