सर्दियों में गुलाब बचाने के चक्कर में न कर बैठें ये गलती, सूख सकता है पौधा

20 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में गुलाब की देखभाल के लिए किए गए कुछ अच्छे इरादे उल्टा नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

Photo: Pixabay

विशेषज्ञों के मुताबिक पतझड़ में बहुत जल्दी छंटाई करने से नई कोपलें निकल आती हैं, जो कड़ाके की ठंड सहन नहीं कर पातीं.

Photo: Pixabay

वहीं, हवादार न होने वाले प्लास्टिक कवर नमी को फंसा लेते हैं, जिससे सड़न और फफूंद का खतरा बढ़ जाता है.

Photo: Pixabay

ठंड से पहले ज्यादा पानी देना भी जड़ों के लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि गीली मिट्टी जल्दी जम जाती है.

Photo: Pixabay

सही समय पर सही देखभाल से गुलाब सर्दियों में सुरक्षित रहते हैं और मौसम बदलते ही भरपूर फूल देते हैं.

Credit: Credit name

Read Next