20 Nov 2025
आजतक एग्रगीकल्चर डेस्क
ठंड के मौसम में भी आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाए रख सकते हैं.
Credit: Pixabay
हम आपको ऐसे ही खूबसूरत फूलों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका गार्डन हरा-भरा और महकदार बना रहेगा.
Credit: Pixabay
मूंगा एक सजावटी फूल वाला पौधा है और इसे कम पानी की जरूरत होती है. यह पौधा साल भर चमकीले लाल रंग के फूल देता है, जिसमें हल्की खुशबू भी होती है.
Credit: Facebook
टोरेनिया फूल, इसे कानी फूल भी कहते हैं. यह फूल गमले और बास्केट में आसानी से उगाया जा सकता है. यह मौसमी फूल है, जो बरसात और हल्की ठंड में खूब खिलता है.
Credit: Facebook
इक्सोरा बेहद खूबसूरत फूल है. यह फूल लाल और गुलाबी रंग में मिलता है. यह बारहमासी खिलने वाला फूल है. इस फूल को गार्डन, बॉर्डर प्लांट और मंदिर में लगा सकते हैं.
Credit: Facebook
गुलनार का फूल ठंड के मौसम में खिलने वाला मौसमी फूल है. यह पौधा नवंबर से मार्च तक खूब खिलता है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती.
Credit: Facebook
पेटुनिया फूल, विंटर फ्लावर के नास से भी फेमस है. यह लंबे समय तक खिलने वाला फूल है. इस फूल का रंग पैटर्न लाल और सफेद होता है. कम देखभाल में ही खूब फूल खिलते हैं.
Credit: Facebook