13 Nov 2025
Photo: Unsplash
ठंड के बढ़ते ही पशुओं के लिए खास इंतजाम करने चाहिए. सर्दियों में गाय-भैंस की सही देखभाल करने से वे ज्यादा दूध दे सकती हैं.
Photo: Unsplash
सर्दी के मौसम में ज्यादातर भैंस हीट में आती हैं, ऐसा होते ही आप उसे गाभिन करा सकते हैं.
Photo: Unsplash
गाय-भैंसों को जल्दी हीट में लाने के लिए आप मिनरल मिक्चर खिला सकते हैं.
Photo: Unsplash
आप बरसीम से ज्यादा चारा पाने के लिए सरसों, चाइनीज कैबिज या जई भी मिलाकर बो सकते हैं.
Photo: Pixabay
बरसीम के साथ राई मिलाकर बिजाई करने से चारे की पौष्टिकता और उपज दोनों ही बढ़ सकती हैं. गाय-भैंसों को ये चारा देना चाहिए.
Photo: Unsplash
आप जई का ज्यादा चारा लेने के लिए OS-6, OL-9 और कैन्ट किस्म की बिजाई कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
आप देखभाल करने के लिए इन तरीकों को अपनाकर गाय-भैंस की सेहत बेहतर बना सकते हैं और दूध की मात्रा भी बढ़ा सकते हैं.
Photo: Unsplash