सर्दियों में पशुओं को खिलाएं ये पौष्टिक आहार, रोग से रहेंगे दूर, बढ़ेगी ताकत

26 Dec 2025

आजचक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों का मौसम पशुओं के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है. ठंड बढ़ने पर पशुओं को ऊर्जा, गर्माहट और मजबूत प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकता होती है.

Credit: Unsplash

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक परंपरागत मिश्रण, जिसकी खुराख से सर्दी में पशुओं के स्वास्थ्य को  बेहतर बनाए रखता है. साथ ही दूध देने वाले पशुओं की क्षमता भी बढ़ाता है.

Credit: Pixabay

ये मिश्रण गुड़, सरसों का तेल, खल और बाजरा को मिलाकर बनता है. यह पशुओं के लिए बूस्टर का काम करता है.

Credit: Pixabay

इसे बनाने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता. कम लागत में ज्यादा लाभ देने वाला यह आहार आज भी किसानों की पसंद माना जाता है.

Credit: Pixabay

गुड़ में मौजूद प्राकृतिक शर्करा पशु के शरीर में तुरंत ऊर्जा भर देती है. सर्दियों में गुड़ शरीर को भीतर से गर्म रखता है. यह रक्त संचार को बेहतर बनाता है.

Credit: Pixabay

सरसों का तेल पशुओं के आहार में गर्माहट बढ़ाने वाले तत्व के रूप में जाना जाता है. यह पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, जिससे भोजन सही तरीके से हज्म होता है.

Credit: Pixabay

सरसों, मूंगफली या तिल की खल पशु आहार में प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है. यह मांसपेशियों को मजबूत बनाती है. साथ ही पशुओं में दुग्ध उत्पादन को नेचुरली बढ़ाती है.

Credit: facebook

बाजरा गर्म तासीर वाला अनाज है, जो सर्दियों के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसमें  मौजूद फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और आवश्यक खनिज पशु को लंबे समय तक ऊर्जा देता है.

Credit: Pixabay

सर्दियों में पशुओं को स्वस्थ रखना हर किसान की प्राथमिकता होती है. पशुओं के लिए यह मिश्रण एक बेहतर विंटर बूस्टर साबित होता है.

Credit: Pixabay