इंडोर प्लांट्स में कब, कैसे और कितनी खाद डालें? यहां जानें सबकुछ

26 June 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए इंडोर प्लांट्स एक बेस्ट ऑप्शन है.

Credit: Pinterest

इससे घर की सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही ताजगी का एहसास भी बना रहता है.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे हैं कि इंडोर पौधों में खाद कैसे और कब डालनी है.

Credit: Pinterest

इंडोर और आउटडोर पौधों की जरूरतें अलग होती हैं और देखभाल करने का तरीका भी अलग होता है.

Credit: Pinterest

इंडोर पौधों को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें हर एक महीने पर ही खाद डालें.

Credit: Pinterest

पौधों में खाद डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई जरूर कर लें. इससे मिट्टी में ऑक्सीजन का लेवल भी ठीक रहेगा.

Credit: Pinterest

इंडोर पौधों में गमले के साइज के हिसाब से ही खाद डालें. अगर गमला छोटा है तो कम मात्रा में ही खाद डालें.

Credit: Pinterest

इंडोर प्लांट्स में खाद सुबह या शाम को ही डालें और खाद डालने के 8-10 घंटे बाद ही पानी डालें.

Credit: Pinterest