26 June 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए इंडोर प्लांट्स एक बेस्ट ऑप्शन है.
Credit: Pinterest
इससे घर की सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही ताजगी का एहसास भी बना रहता है.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बता रहे हैं कि इंडोर पौधों में खाद कैसे और कब डालनी है.
Credit: Pinterest
इंडोर और आउटडोर पौधों की जरूरतें अलग होती हैं और देखभाल करने का तरीका भी अलग होता है.
Credit: Pinterest
इंडोर पौधों को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें हर एक महीने पर ही खाद डालें.
Credit: Pinterest
पौधों में खाद डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई जरूर कर लें. इससे मिट्टी में ऑक्सीजन का लेवल भी ठीक रहेगा.
Credit: Pinterest
इंडोर पौधों में गमले के साइज के हिसाब से ही खाद डालें. अगर गमला छोटा है तो कम मात्रा में ही खाद डालें.
Credit: Pinterest
इंडोर प्लांट्स में खाद सुबह या शाम को ही डालें और खाद डालने के 8-10 घंटे बाद ही पानी डालें.
Credit: Pinterest