गेहूं की पहली सिंचाई पर डालें ये 2 चीजें, कल्लों से भर जाएगा खेत

09 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप अपनी गेहूं की फसल में अच्छी पैदावार चाहते हैं तो पहली सिंचाई के समय सिर्फ पानी न दें, बल्कि सही उर्वरक भी दें. इससे कल्ले बढ़ेंगे और पौधा मजबूत होगा.

Photo: Pixabay

बुवाई के बाद करीब 18–25 दिन तक इंतजार करें. आमतौर पर पहली सिंचाई 21 दिन के आस‑पास देना सबसे सही माना जाता है.

Photo: Pixabay

पहले पानी (first irrigation) के साथ सिर्फ पानी न दें. साथ में उर्वरक भी दें, ताकि पौधे को ज़रूरी पोषण मिले और जड़ें मजबूत हों.

Photo: Pixabay

खासतौर से, यूरिया (Urea)-30–35 किलो प्रति एकड़ देना फायदेमंद है.

Photo: Pixabay

अगर मिट्टी में ज़िंक की कमी हो तो जिंक सल्फेट (Zinc Sulphate) भी 5–7 किलो प्रति एकड़ मिलाना चाहिए.

Photo: Pixabay

ये मिक्स-नाइट्रोजन (Urea) + ज़िंक (Zinc Sulphate) — पौधे को जल्दी कल्ले देने में मदद करता है यानी पौधा घना होगा और फसल की पैदावार बेहतर होगी.

Photo: Pixabay