पाले में बर्बाद ना हो जाए गेहूं, बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

19 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में पड़ने वाला पाला गेहूं की फसल का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. खासकर दाने बनने की अवस्था में पाला लगने से फसल को भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसान कुछ आसान उपाय अपनाकर गेहूं को सुरक्षित रख सकते हैं.

Photo: Pixabay

पाले की आशंका होने पर शाम के समय हल्की सिंचाई करने से खेत का तापमान बना रहता है.

हल्की सिंचाई करें

Photo: Pixabay

खेत के चारों ओर कूड़ा-कचरा या उपले जलाकर धुआं करने से ठंडी हवा का असर कम होता है

धुआं करें

Photo: Pixabay

0.5% पोटाश (KNO₃) का स्प्रे फसल की सहनशक्ति बढ़ाता है.

पोटाश का छिड़काव

Photo: Pixabay

सूखी मिट्टी में पाले का असर ज्यादा होता है.

खेत में नमी बनाए रखें

Photo: Pixabay

पाला पड़ने से पहले सावधानी बरतना सबसे जरूरी है.

मौसम की जानकारी

Photo: Pixabay

Read Next