31 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
जब पेड़ों की पत्तियां गिरने लगती हैं, तो अक्सर हम उन्हें झाड़ू में फेंक देते हैं लेकिन इससे बेहतर है कि इन पत्तियों को सही तरीके से उपयोग में लें. जो आपके घर के लॉन और गार्डन के लिए खज़ाना साबित हो सकती हैं.
Photo: Pixabay
गिरने वाली पत्तियों को एक कोने में जमा करें और ऐसे ही पड़ा रहने दें. धीरे‑धीरे उन्हें कम्पोस्ट में बदलने दें. इससे बगीचे की मिट्टी को पोषण मिलेगा.
Photo: Unsplash
अगर पत्तियां बहुत ज्यादा हैं, तो लॉन मुवर से उन्हें काट लें. इससे पत्तियां छोटे‑छोटे टुकड़ों में टूट जाएंगी और तेजी से मिट्टी में समा जाएंगी.
Photo: Pexels
गीली मिट्टी, ठंडी हवा और घास की बीमारी से बचाने के लिए पत्तियों की परत बना दें. यह ठंड में पौधों की जड़ों को सुरक्षित रखेगी.
Photo: Pixabay
अगर आपकी मिट्टी बहुत भारी (क्ले वाली) है या बहुत रेत‑दार है, तो पत्तियों को बारीक करके उन्हें मिट्टी में मिलाएं. इससे हवा और नमी बनी रहती है.
Photo: Pixabay
पत्तियों के नीचे बहुत से छोटे‑कीट, जीव और लाभदायक‑कीट रहते हैं. पत्तियों को पूरी तरह हटाने के बजाय, कुछ हिस्से ऐसे छोड़ दें ताकि इन जीवों को आश्रय मिल सके. ये आपकी मिट्टी के लिए भी बेहतर होते हैं.
Credit: Credit name