खेत में सब्जी उगाने से पहले जरूर करें ये काम, बढ़िया होगी पैदावार

10 September 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सब्जी की खेती में अच्छी पैदावार और रोगमुक्त फसल के लिए सितंबर के अंत से अक्टूबर की शुरुआत तक खेत तैयार कर लें.

Credit: Pixabay

इसके लिए मौसम साफ होते ही खेतों की जुताई कर लें, मिट्टी को समतल करें और मृदा उपचार कर लें.

Credit: Pixabay

साथ ही, नर्सरी में पौधे तैयार करना शुरू कर सकते हैं, ताकि तैयार बेड में समय पर सब्जियों की रोपाई हो सके.

Credit: Pixabay

अच्छी पैदावार और रोगमुक्त फसल के लिए ट्राइकोडर्मा का सही उपयोग आवश्यक है.

Credit: Pixabay

आइए जानते हैं किसान इसका इस्तेमाल कैसे करें ताकि फसल और मिट्टी दोनों को पोषण मिल सके.

Credit: Pixabay

इसके लिए बीज बोते समय 1 किलो बीज में 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा मिलाकर उपयोग करें. यह बीज को रोगों से बचाता है.

Credit: Pixabay

1 किलो गोबर की खाद में 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा मिलाकर 10-12 दिन तक रख दें, इससे बाद इसे खेत की मिट्टी में मिला दें.

Credit: Pixabay

पौध रोपने से पहले 1 लीटर पानी में 5 से 10 ग्राम ट्राइकोडर्मा मिलाकर घोल बना लें पौधों की जड़ों को इस घोल में 15-20 मिनट तक डुबोकर छायादार जगह पर रखें, फिर रोपाई करें.

Credit: Pixabay

ट्राइकोडर्मा की एक कैप्सूल की कीमत ₹20 होती है. किसान अपने स्तर पर भी ट्राइकोडर्मा का उत्पादन कर सकते हैं.

Credit: Pixabay