1 Jan 2026
Photo: Pexels
वेचूर गाय केरल के वेचुर गांव की मशहूर स्वदेशी नस्ल है, जिसे दुनिया की सबसे छोटी गाय भी कहा जाता है.
Photo: Unsplash
आप कम देखभाल में इस गाय का आसानी से पालन कर सकते हैं और इसकी मदद से फायदे पा सकते हैं.
Photo: Pexels
पशुपालन और डेयरी विभाग ने इस गाय की खासियत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
पशुपालन और डेयरी विभाग ने बताया कि इस नस्ल की गाय के दूध में सबसे ज्यादा औषधीय गुण होता है
Video: X/@Dept_of_AHD
यह गाय 2 से 3 लीटर तक दूध रोजाना दे सकती है.
Photo: Pixabay
वेचूर गाय की कद-काठी छोटी होती है, यह कम भोजन में भी आसानी से पाली जा सकती है.
Photo: Pixabay
यह नस्ल गर्म और नम जलवायु में अच्छी तरह अनुकूलित, रोग-प्रतिरोधी होती है.
Photo Pixabay
यह गाय छोटे किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है.
Photo: Pixabay