24 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
डेयरी से अच्छी आमदनी की चाह रखने वाले किसान विशेष नस्लों की भैंसों पर ध्यान देते हैं.
Credit: Pixabay
हम आपको दो ऐसे नस्ल के बारे में बता रहे हैं जिसे पालकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: Unsplash
ऐसे ही दो नस्लें हैं, मुर्रा (Murrah) और मेहसाणा (Mehsana). ये भैंसे आज कई पशुपालकों की पहली पसंद बन चुकी हैं.
Credit: Pixabay
इसकी शारीरिक बनावट मजबूत होती है और रंग गहरा काला होता है.
Credit: Pexels
मुर्रा भैंस की खासियत है कि यह रोग-प्रतिरोधी होती है और अपने आप को मुश्किल परिस्थितियों में खुद को ढाल लेती हैं.
Credit: Pexels
बात करें मेहसाणा नस्ल की तो यह भैंस गुजरात के मेहसाणा क्षेत्र की है.
Credit: Pixabay
इसकी बनावट में मुर्रा की तुलना में लंबा शरीर और हल्के अंग होते हैं.
Credit: Pexels
सींग (हॉर्न) अपेक्षाकृत कम मुड़े हुए, लेकिन लंबे और अनियमित होते हैं.
Credit: Pexels
इसे कई किसान इसे इसलिए पालते हैं क्योंकि इसकी देखभाल आसान है और यह लंबे समय तक लाभ दे सकती है.
Credit: Pexels