इन दो भैंसों के बिना अधूरा है डेयरी फार्म! जानिए इनका नाम

24 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

डेयरी से अच्छी आमदनी की चाह रखने वाले किसान विशेष नस्लों की भैंसों पर ध्यान देते हैं.

Credit: Pixabay

हम आपको दो ऐसे नस्ल के बारे में बता रहे हैं जिसे पालकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

Credit: Unsplash

ऐसे ही दो नस्लें हैं, मुर्रा (Murrah) और मेहसाणा (Mehsana). ये भैंसे आज कई पशुपालकों की पहली पसंद बन चुकी हैं.

Credit: Pixabay

इसकी शारीरिक बनावट मजबूत होती है और रंग गहरा काला होता है.

Credit: Pexels

मुर्रा भैंस की खासियत है कि यह रोग-प्रतिरोधी होती है और अपने आप को मुश्किल परिस्थितियों में खुद को ढाल लेती हैं.

Credit: Pexels

बात करें मेहसाणा नस्ल की तो यह भैंस गुजरात के मेहसाणा क्षेत्र की है.

Credit: Pixabay

इसकी बनावट में मुर्रा की तुलना में लंबा शरीर और हल्के अंग होते हैं.

Credit: Pexels

सींग (हॉर्न) अपेक्षाकृत कम मुड़े हुए, लेकिन लंबे और अनियमित होते हैं.

Credit: Pexels

इसे कई किसान इसे इसलिए पालते हैं क्योंकि इसकी देखभाल आसान है और यह लंबे समय तक लाभ दे सकती है.

Credit: Pexels