21 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपका तुलसी का पौधा सूख रहा है या पत्तियां झड़ रही हैं, तो चिंता की बात नहीं है. कुछ आसान घरेलू खाद और सही देखभाल से यह पौधा जल्दी हरा-भरा बन सकता है.
Photo: Pixabay
पानी में इस्तेमाल हुई चाय पत्तियों को धोकर सुखा लें. इन्हें मिट्टी में थोड़ी मात्रा में मिलाने से नाइट्रोजन मिलता है, जिससे पत्तियां जल्दी हरी-भरी होती हैं.
Photo: Pixabay
नीम की सूखी पत्तियों को पाउडर बनाकर मिट्टी में मिलाने से पौधे को पोषण मिलता है और कीड़ों व फंगस से बचाव होता है.
Photo: Pixabay
एक चम्मच लकड़ी की राख मिट्टी में मिलाने से पोटैशियम मिलता है और सर्दी से बचाव मिलता है, जिससे पौधा स्वस्थ रहता है.
Photo: Pixabay
पौधे को रोजाना कम से कम 4-5 घंटे सुबह की धूप दें.
Photo: Pixabay
मिट्टी को छूकर देखें—जब ऊपर की मिट्टी सूख जाए, तभी हल्का पानी दें.
Photo: Pixabay
जैसे ही फूल या बीज बनने लगें, उसे हटा दें ताकि ऊर्जा नई पत्तियों पर लगे.
Photo: Pixabay
इन घरेलू खादों और सजग देखभाल के साथ आपका तुलसी का पौधा कुछ ही दिनों में हरा-भरा और घना दिखने लगेगा.
Credit: Credit name