ठंड में भी हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा, फॉलों करें ये आसान टिप्स

01 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मौसम का बदलाव पौधे पर असर डालता है.  नवंबर आते ही ठंड बढ़ने लगती है.

Credit: Pixabay

इस मौसम में तुलसी के पौधों की देखभाल विशेष रूप से जरूरी है.

Credit: Pixabay

ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण तुलसी की पत्तियां मुरझा कर झड़ने लगती हैं.

Credit: Pixabay

विशेषज्ञों की मानें तो सही देखभाल से ठंड में भी तुलसी के पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखा जा सकता है.

Credit: UNSPLASH

पौधों को नियमित पानी, धूप, पोषण और सुरक्षा देना बहुत जरूरी है.

Credit: Pixabay

इन दिनों तुलसी को दिन में केवल 1-2 बार हल्का पानी देना पर्याप्त होता है. बस ध्यान दें कि मिट्टी न तो पूरी तरह सूखी हो और न ही ज्यादा गीली.

Credit: UNSPLASH

ठंड के महीने में तुलसी के पौधों को पर्याप्त धूप मिलनी जरूरी है. सुबह की हल्की धूप पौधों के लिए आदर्श रहती है.

Credit: UNSPLASH

तुलसी के पौधों को हल्की मात्रा में जैविक खाद दें. गोबर की खाद या कंपोस्ट का प्रयोग पौधों की जड़ों को मजबूत करने और पत्तियों की ताजगी बनाए रखने के लिए फायदेमंद है.

Credit: AI Image

पौधों की छंटाई करें और मुरझाए या सूखते पत्तों को नियमित रूप से हटा दें.  इससे पौधों में नई पत्तियों का विकास होगा और स्वस्थ भी बने रहेंगे.

Credit: Pixabay

बहुत ठंड होने पर तुलसी के पौधों को घर के अंदर या किसी गर्म स्थान पर रखें. अपने बालकनी में प्लास्टिक शीट या कवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Credit: AI Image

अगर तुलसी के पौधों पर कीड़े लग जाएं तो रासायनिक कीटनाशकों की बजाय ऑर्गेनिक उपाय अपनाएं. नीम का अर्क, हल्दी का पेस्ट का उपयोग करें

Credit: UNSPLASH