15 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अक्सर तुलसी का पौधा सूखने लगता है या कम घना हो जाता है. इसका मुख्य कारण होता है, पौधे को सही पोषण न मिलना या फंगल (फंगस) संक्रमण.
Photo: Pixabay
इसके लिए की दो फ्री घरेलू चीजें हैं, जिनसे तुलसी हमेशा हरी-भरी और स्वस्थ रहती है.
Photo: Pixabay
चायपत्ती में नाइट्रोजन होता है, जो पत्तों को हरा और घना बनाता है. 1 लीटर पानी में 1 चम्मच ताजी चायपत्ती डालकर 1 दिन रखें.
Photo: Pixabay
फिर छानकर इसे तुलसी की मिट्टी में डालें. महीने में एक बार ये करने से मिट्टी स्वस्थ रहती है और पौधा हरा-भरा होता है.
Photo: Pixabay
अगर तुलसी के पत्ते काले पड़ रहे हैं या सिकुड़ रहे हैं, तो यह फंगल संक्रमण का संकेत है. हल्दी एक प्राकृतिक कीट और फंगस रोधक है.
Photo: Pixabay
1 लीटर पानी में 1 चम्मच हल्दी पाउडर डालें और स्प्रे बोतल में भरें. पौधे की पत्तियों और तने पर 15 दिन में एक बार स्प्रे करें. यह फंगस को रोकता है और तुलसी को स्वस्थ रखता है.
Photo: Pixabay
इसके अलावा पौधे को घना बनाने के लिए ऊपर से 2–2 पत्तियां तोड़ते रहें. पानी संतुलित दें — न ज्यादा, न कम और मिट्टी को समय-समय पर हल्का ढीला करें ताकि जड़ों को हवा मिल सके.
Photo: Pixabay