बाढ़-बरसात के दिनों में बकरियों को फसली नहीं, इन पेड़ों का चारा खिलाएं

03 September 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बरसात और बाढ़ के मौसम में पशुपालकों के सामने सबसे बड़ी समस्या हरे चारे की कमी नहीं, बल्कि उसकी गुणवत्ता की होती है.

Credit: Pixabay

इस मौसम में खेतों में तो हरा चारा बहुत मिलता है, लेकिन वह अत्यधिक नमी के कारण खाने योग्य नहीं रहता. ऐसा चारा खिलाने से बकरियों को पेट की समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: Pixabay

ऐसे समय में सबसे अच्छा और सुरक्षित विकल्प पेड़ों का हरा चारा होता है. क्योंकि पेड़ों की पत्तियों में नमी कम होती है और ये कीटों से दूषित भी नहीं होतीं.

Credit: Pixabay

चारा विशेषज्ञों की माने तो भेड़-बकरियों को बरसात के मौसम में नीम, अमरुद और मोरिंगा (सहजन) की पत्तियां खिलाना बेहद फायदेमंद होता है.

Credit: Pixabay

इन पत्तियों में प्रोटीन और टेनिन की मात्रा अधिक होती है, जो ये पेट के कीड़े खत्म करने में मदद करती हैं.

Credit: Pixabay

इतना ही नहीं इनकी पत्तियां दवाई की तरह काम करती हैं और बकरियों की ग्रोथ को प्रभावित नहीं होने देतीं.

Credit: Pixabay

बरसात में दूषित पानी पीने से बकरियों के पेट में कीड़े होना आम समस्या है.

Credit: Pixabay

ऐसे में नीम, अमरुद और मोरिंगा की पत्तियां उनके लिए प्राकृतिक दवा का काम करती हैं.

Credit: Pixabay