01 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बिना टमाटर के कोई भी सब्जी अधूरी लगती है. खाने का जायका बढ़ाना हो तो टमाटर चाहिए ही.आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे घर पर पड़े बेकार कंटेनर या बोतल में ही टमाटर उगा सकते हैं.
Credit: Pixabay
अगर आपके पास कोई प्लास्टिक की बोतल हैं, तो उसे हॉरिजॉन्टली काट लें. ऐसा करने पर बोतल का नीचे का हिस्सा गमले की तरह काम करेगा.
Credit: Facebook
बोतल में पानी निकलने के लिए छोटे-छोटे छेद कर दें. इसके बाद प्लास्टिक बोतल के निचले हिस्से में छोटे-छोटे पत्थर रख दें. ऐसा करने से पानी अच्छे से निकल पाएगा, इससे पौधे की जड़ें सड़ेंगी नहीं.
Credit: Facebook
इसके बाद इसमें उपजाऊ मिट्टी भर दें. इसके बाद इस मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट और वर्मी कंपोस्ट डालें. बोतल को सिर्फ तीन-चौथाई तक ही मिट्टी और खाद से भरें.
Credit: Facebook
इसके बाद टमाटर के बीज 2-3 इंच गहराई में बोएं या किसी छोटे से पौधे को मिट्टी में लगाएं. टमाटर को हमेशा शाम के समय बोना चाहिए.
Credit: Pixabay
टमाटर के पौधे को लगाने के बाद ऐसे पानी दें, जिससे मिट्टी नम रहे, लेकिन बहुत ज्यादा गीली न हो. इस बोतल को धूप वाली जगह पर रखें.
Credit: Facebook
टमाटर का पौधा जैसे-जैसे बढ़ने लगे, उसे किसी रस्सी से बांध दें, ताकि टहनियों को सहारा मिल सके.
Credit: Facebook
कुछ दिनों के बाद टमाटर के पौधे में फूल और फल दोनों आने लगेंगे. आराम से इन्हें तोड़ें और रोज के खाने में इस्तेमाल करें.
Credit: Pixabay
इसी प्रोसेस से आप चाहें तो नए गमले में टमाटर उगा सकते हैं. बस गमले का साइज 12-15 इंच का गहरा होना चाहिए.
Credit: Pixabay