17 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
कॉफी ग्राउंड इकट्ठा करें.इस्तेमाल किए हुए ब्रू की हुई कॉफी को सुखा लें.
Photo: Pixabay
हल्की और पोषक मिट्टी वाले गमले या बगीचे में मिलाएं.
Photo: Pixabay
अफ्रीकी वायलेट, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, तुलसी या गुलाब जैसे पौधों के पास इस्तेमाल करें.
Photo: Pixabay
मिट्टी में ग्राउंड्स मिलाने के बाद नियमित हल्की सिंचाई करें.
Photo: Pixabay
हर दिन ज्यादा न डालें. कम्पोस्ट के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना सुरक्षित है.
Photo: Pixabay
कॉफी मिट्टी को पोषक तत्व और कार्बन देते हैं, जल निकासी बढ़ाते हैं और कुछ कीटों से भी बचाव करते हैं.
Photo: Pixabay