15 October 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
देश में लाखों लोग पशुपालन से जुड़े हुए हैं. पशु की सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
Credit: Unsplash
अगर किसी पशु में बीमारी हो तो उसे समय पर पहचानना और समय से इलाज कराना आवश्यक होता है.
Credit: Unsplash
सबसे पहले देखें कि पशु का व्यवहार सामान्य है या नहीं. क्या वह अपने आसपास के पशुओं के प्रति सामान्य है.
Credit: Pixabay
पशु के सिर, कान, शरीर और पूंछ की स्थिति देखने से भी पता चल सकता है कि वह स्वस्थ है या नहीं. थका हुआ नजर आना, चलने में तकलीफ, ये सब भी बीमार होने के संकेत हो सकते हैं.
Credit: Pixabay
अगर पशु बीमार है तो उसके खुराक में कमी आएगी, सही तरीके से पानी भी नहीं पिएगा. जुगाली बंद करना भी बीमारी की निशानी हो सकती है.
Credit: Pixabay
पशु के मूत्र और गोबर का सामान्य तरीके से निकलना चाहिए. अगर इसमें कोई असामान्यता है तो यह बीमारी का कारण हो सकता है.
Credit: Pixabay
बीमार पशु में अक्सर दूध उत्पादन में कमी आती है. स्वस्थ गाय का दूध उत्पादन स्थिर रहता है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा यदि पशु में कोई अन्य असामान्य लक्षण नजर आते हैं, जैसे खांसी, छींक, आंखों या नाक से पानी आना. ऐसे में तुरंत ध्यान देना चाहिए.
Credit: Pixabay
किसी भी पशु में ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.
Credit: Pixabay