08 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
दिवाली की रौनक और सजावट में गेंदे के नारंगी फूल तो जरूरी हैं, लेकिन दिवाली के समय बाजार में गेंदे के फूलों की कीमत ₹200 प्रति किलो तक पहुंच जाती है.
Photo: Pixabay
लेकिन महंगे फूल खरीदने के बजाय आप अपने घर के गेंदे के पौधे को कुछ सरल उपाय अपनाकर फूलों से भर सकती हैं. आइये जानते हैं, गेंदे के फूलों का साइज और संख्या बढ़ाने के आसान तरीके.
Photo: Pixabay
नाइट्रोजन और पोटैशियम युक्त खाद डालें. इसके लिए गोबर की खाद का लिक्विड, एप्सम सॉल्ट और सीवीड फर्टिलाइजर मिलाकर घोल बनाएं. इस घोल को मिट्टी में डालने से फूलों की संख्या और साइज दोनों बढ़ते हैं.
Photo: Pexels
गमलों के लिए 40% नदी की रेत, 20% वर्मीकंपोस्ट और 40% गार्डन मिट्टी का मिश्रण उपयोग करें ताकि पौधे की जड़ें अच्छी तरह विकसित हों.
Photo: Pexels
हालांकि अगस्त का महीना गेंदे कटिंग लगाने के लिए सबसे उपयुक्त है, ताकि दिवाली तक भरपूर फूल आ सकें.
Photo: Pexels
कटिंग से पौधा उगाना बीज से बेहतर होता है. पौधों के ऊपर के हिस्सों को पिंच करें ताकि वे घने हो सकें और अधिक कलियां निकलें.
Photo: Pexels
कटिंग से पौधा उगाना बीज से बेहतर होता है। पौधों के ऊपर के हिस्सों को पिंच करें ताकि वे घने हो सकें और अधिक कलियां निकलें.
Photo: Pexels
पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखी हो. कीड़ों से बचाव के लिए समय-समय पर नीम तेल का छिड़काव करें.
Photo: Pexels