सर्दियों में झड़ने लगा करी पत्ता? इन तरीकों से बचाएं अपना पौधा

13 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दी शुरू होते ही कई लोगों के करी पत्ता (Curry Leaf) पौधे पीले पड़ने या पत्तियां झड़ने लगते हैं. ठंडी हवाओं और नमी की वजह से इसकी ग्रोथ रुक जाती है.

Photo: Pixabay

अगर आपका पौधा भी कमजोर दिखने लगा है, तो घबराएं नहीं, थोड़ी देखभाल से इसे दोबारा हरा-भरा बना सकते हैं.

Photo: Pixabay

करी पत्ता पौधा ठंड नहीं सह पाता. सर्दियों में इसे बालकनी या आंगन से हटाकर घर के अंदर रखें, जहां हल्की धूप आती हो. रात के समय खिड़की या दरवाज़े के पास रखने से बचें.

ठंडी हवा से बचाएं

Photo: Pixabay

ठंड के मौसम में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए हर दिन पानी देने की ज़रूरत नहीं. जब मिट्टी ऊपरी सतह से सूखी दिखे तभी हल्का पानी दें. ज़्यादा नमी से जड़ें सड़ सकती हैं.

ज़्यादा पानी न दें

Photo: AI

सर्दियों में पौधा धीमी गति से बढ़ता है, इसलिए इस समय भारी खाद न डालें. दिन में 5–6 घंटे धूप मिलना ज़रूरी है, वरना पत्तियां मुरझाने लगती हैं.

खाद कम करें, धूप ज़्यादा दें

Photo: Pixabay

पीली या सूखी पत्तियाँ नियमित रूप से तोड़ते रहें. इससे नई पत्तियों को निकलने की जगह मिलती है और पौधा ताज़ा दिखता है.

सूखी पत्तियां हटाते रहें

Photo: Pixabay

अगर पौधा लंबा और बेजान हो गया है, तो ऊपरी हिस्से को हल्का काटें. इससे नीचे से नई शाखाएं और पत्तियां निकलेंगी.

हल्की छंटाई करें

Photo: Pixabay