20 June 2025
Credit: Credit Name
शमी का पौधा घर के माहौल को पॉजिटिव बनाता है. इसके साथ ही लोग धर्मिक महत्व के चलते भी इसे घर में रखना पसंद करते हैं.
Credit: Credit name
इस पौधे में गुलाबी रंग के फूल भी आते हैं लेकिन इसके लिए पौधे को अच्छी खासी देखभाल की जरूरत होती है.
Credit: Credit name
आज हम आपको ऐसी ही खाद के बारे में बता रहे हैं जिससे पौधे में भरकर फूल आएंगे.
Credit: Credit name
इस देसी खाद को बनाने के लिए आपको सरसों की खली, गोबर का उपला और पानी की जरूरत पड़ेगी.
Credit: Credit name
खाद को बनाने के लिए एक बाल्टी में सरसों की खली लें. फिर गोबर के उपले का एक टुकड़ा डाल दें.
Credit: Credit name
अब इसमें पानी डालकर रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. सुबह तक आपकी लिक्विड खाद तैयार है.
Credit: Credit name
खाद डालने से पहले पौधे की प्रूनिंग करें यानी सूखी-बेकार टहनियों को काट दें.
Credit: Credit name
खाद डालने से पहले पौधे की प्रूनिंग करें यानी सूखी-बेकार टहनियों को काट दें.
Credit: Credit name