गाय-भैंस दुहने का सही समय चुनेंगे तो होगा फायदा, बढ़ेगा दूध

18 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गाय और भैंस से अधिक मात्रा में और अच्छी क्वालिटी का दूध पाने के लिए सही समय पर दुहना बहुत जरूरी होता है.

Credit: Pixabay

विशेषज्ञों की मानें तो गाय और भैंस का दूध दिन में कम से कम दो बार निकालना चाहिए, पहली बार सुबह और दूसरी बार शाम.

Credit: Pixabay

दोनों समय के बीच लगभग 12 घंटे का अंतर जरूर रखें. इससे दूध की गुणवत्ता भी अच्छी होती है.

Credit: Pixabay

सुबह 5–7 बजे के बीच दूध निकालना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय पशु शांत रहते हैं और दूध जमकर आता है.

Credit: Pixabay

शाम का समय भी नियमित रखें. शाम के 5 से 7 बजे के बीच दुहना बेहतर रहता है.

Credit: Unsplash

समय बदलने से उत्पादन पर असर पड़ता है. अगर दुहने का समय बार-बार बदलता है तो पशु तनाव में आता है और दूध भी कम हो सकता है.

Credit: Pixabay

दुहने से पहले गाय या भैंस के थनों की हल्की मालिश करें इससे दूध आसानी से निकलता है और थन रोगों का खतरा कम होता है

Credit: Pixabay