18 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गाय और भैंस से अधिक मात्रा में और अच्छी क्वालिटी का दूध पाने के लिए सही समय पर दुहना बहुत जरूरी होता है.
Credit: Pixabay
विशेषज्ञों की मानें तो गाय और भैंस का दूध दिन में कम से कम दो बार निकालना चाहिए, पहली बार सुबह और दूसरी बार शाम.
Credit: Pixabay
दोनों समय के बीच लगभग 12 घंटे का अंतर जरूर रखें. इससे दूध की गुणवत्ता भी अच्छी होती है.
Credit: Pixabay
सुबह 5–7 बजे के बीच दूध निकालना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय पशु शांत रहते हैं और दूध जमकर आता है.
Credit: Pixabay
शाम का समय भी नियमित रखें. शाम के 5 से 7 बजे के बीच दुहना बेहतर रहता है.
Credit: Unsplash
समय बदलने से उत्पादन पर असर पड़ता है. अगर दुहने का समय बार-बार बदलता है तो पशु तनाव में आता है और दूध भी कम हो सकता है.
Credit: Pixabay
दुहने से पहले गाय या भैंस के थनों की हल्की मालिश करें इससे दूध आसानी से निकलता है और थन रोगों का खतरा कम होता है
Credit: Pixabay