थार के रेगिस्तान में खेती से किसानों को मिल रही मदद, जानें डिटेल

24 Nov 2025

Photo: Unsplash

अरंडी की खेती ने राजस्थान के रेगिस्तान को नई पहचान देने में मदद की है.  जहां कभी खेती मुश्किल थी, वहां अब किसान अरंडी की फसल को उगा रहे हैं.

Photo: Unsplash

पीआईबी एग्रीकल्चर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

Photo: X/@PIBAgriculture

पीआईबी एग्रीकल्चर ने इसे थार के रेगिस्तान से हरियाली की कहानी बताया है.

Photo: X/@PIBAgriculture

राजस्थान के थार की रेत में जहां कभी खेती करना मुश्किल था, वहीं अब अरंडी (Castor) की फसल से किसानों की जिंदगी बदल रही है.

Photo: Unsplash

पीआईबी एग्रीकल्चर की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, 7 जिलों में कुल 2000 हेक्टेयर भूमि पर अरंडी की बुवाई की गई है.

Photo: Pixabay

इससे रेत के टीलों को स्थिर करने में मदद मिल रही है.

Photo: Unsplash

बुवाई के तुरंत बाद बीजों का अच्छा अंकुरण देखने को मिला है.

Photo: Pixabay