घर में लगाएं पुदीने का पौधा, ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

18 June 2025

गर्मियों में पुदीने का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है. ऐसे में अगर पुदीने का घर में उगा लिया जाए तो जब चाहे ताजा पुदीने का मजा लिया जा सकता है.

Growing Pudina at home

आइये पुदीने के पौधे को घर में उगाने का आसान तरीका बताएं. पुदीने के पौधे के लिए इसे आप बाजार से खरीद सकते हैं या फिर इसकी कटिंग भी तैयार कर सकते हैं.

Step by step process

कटिंग तैयार करने के लिए लगभग 4-6 इंच लंबी पुदीने की डंडी लें औप इसके निचले पत्ते हटा दें.

कटिंग तैयार करें

कटिंग को एक गिलास साफ पानी में रखें और जड़ें विकसित होने तक लगभग 7-10 दिन तक रखें.

पानी में जड़ें जमा लें

अब अच्छी नमी युक्त और अच्छी निकास वाली मिट्टी लें. पौधे के लिए उचित गमला या बगीचे की जगह चुनें.

मिट्टी तैयार करें

जड़ें बनने के बाद कटिंग को मिट्टी में लगाएं और हल्का दबाएं.

कटिंग को मिट्टी में लगाएं

मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन ज्यादा पानी न दें ताकि पौधा सड़ने न पाए.

नियमित पानी दें

पुदीना को आंशिक छाया या सुबह की हल्की धूप मिलनी चाहिए.

धूप का ध्यान रखें

जब पौधा 6-8 इंच तक बढ़ जाए, तो पत्तियाँ नियमित रूप से काटें ताकि पौधा घना और स्वस्थ रहे.

पौधे की कटाई

हर 2-3 महीने में सफाई करें और जैविक खाद डालें. कीटों से बचाव के लिए नीम का तेल छिड़काव करें.

देखभाल