17 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
स्पाइडर प्लांट (Chlorophytum comosum) एक कम देखभाल वाला, खूबसूरत और लोकप्रिय इंडोर प्लांट है, जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.
Photo: Pexels
इसे रखना बेहद आसान है लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
Photo: Pexels
पौधे की मिट्टी बीच-बीच में सूखने देना जरूरी है. आमतौर पर हफ्ते में एक बार पानी देना सही रहता है.
Photo: Pexels
पानी देने से पहले मिट्टी की ऊपरी एक इंच सतह सूखी होनी चाहिए. पानी कमरे के तापमान का होना चाहिए.
Photo: Pexels
नवंबर से मार्च तक पौधा कम बढ़ता है इसलिए पानी कम दें पर मिट्टी बहुत सूखी न होने दें.
Photo: Pexels
फ्लोराइड युक्त पानी से पत्तों के सिरे भूरे पड़ सकते हैं. बेहतर है कि बारिश का पानी या डीस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल करें.
Photo: Pexels
अधिक पानी देने से पत्ते पीले पड़ सकते हैं और पौधा मुरझा सकता है. अत्यधिक पानी से जड़ सड़न हो सकती है, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है.
Photo: Pexels
जड़ सड़न में पौधे को पॉट से निकालकर जड़ों को साफ करके सड़ी हुई जड़ों को काटना चाहिए.
Photo: Pexels
पत्ते सूखे, मुड़े हुए और पीले हो सकते हैं. पत्तों पर धब्बे और रंग फीका होना भी संकेत होता है.
Photo: Pexels
पत्तों के रंग बदलने पर मिट्टी की नमी जांचना जरूरी होता है ताकि सटीक कारण समझा जा सके.
Photo: Pexels
स्पाइडर प्लांट न केवल आपके घर की सजावट बढ़ाता है, बल्कि आंतरिक हवा को भी साफ करता है. थोड़ा ध्यान और सही पानी देने से यह पौधा लंबे समय तक हरा-भरा और सुंदर बना रहता है.
Photo: Pexels