स्पाइडर प्लांट को कितने दिन में देना चाहिए पानी? जानें देखभाल का तरीका

17 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

स्पाइडर प्लांट (Chlorophytum comosum) एक कम देखभाल वाला, खूबसूरत और लोकप्रिय इंडोर प्लांट है, जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.

Photo: Pexels

इसे रखना बेहद आसान है लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है.

Photo: Pexels

पौधे की मिट्टी बीच-बीच में सूखने देना जरूरी है. आमतौर पर हफ्ते में एक बार पानी देना सही रहता है.

पानी देना

Photo: Pexels

पानी देने से पहले मिट्टी की ऊपरी एक इंच सतह सूखी होनी चाहिए. पानी कमरे के तापमान का होना चाहिए.

Photo: Pexels

नवंबर से मार्च तक पौधा कम बढ़ता है इसलिए पानी कम दें पर मिट्टी बहुत सूखी न होने दें.

सर्दियों में पानी कम दें

Photo: Pexels

फ्लोराइड युक्त पानी से पत्तों के सिरे भूरे पड़ सकते हैं. बेहतर है कि बारिश का पानी या डीस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल करें.

पानी की गुणवत्ता

Photo: Pexels

अधिक पानी देने से पत्ते पीले पड़ सकते हैं और पौधा मुरझा सकता है. अत्यधिक पानी से जड़ सड़न हो सकती है, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है.

पानी की मात्रा

Photo: Pexels

जड़ सड़न में पौधे को पॉट से निकालकर जड़ों को साफ करके सड़ी हुई जड़ों को काटना चाहिए.

Photo: Pexels

पत्ते सूखे, मुड़े हुए और पीले हो सकते हैं. पत्तों पर धब्बे और रंग फीका होना भी संकेत होता है.

कम पानी के लक्षण

Photo: Pexels

पत्तों के रंग बदलने पर मिट्टी की नमी जांचना जरूरी होता है ताकि सटीक कारण समझा जा सके.

मिट्टी की नमी जांचें

Photo: Pexels

स्पाइडर प्लांट न केवल आपके घर की सजावट बढ़ाता है, बल्कि आंतरिक हवा को भी साफ करता है. थोड़ा ध्यान और सही पानी देने से यह पौधा लंबे समय तक हरा-भरा और सुंदर बना रहता है.

Photo: Pexels