पहाड़ों पर पाई जाती है खास नस्ल की देसी गाय, बाल्टी भरकर देती है दूध!

07 Jan 2026

 Photo: Unsplash

सीरी गाय सिक्किम और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग-कालिम्पोंग क्षेत्र की प्रमुख देसी नस्ल है. इस गाय का दूध पौष्टिक माना जाता है. यह गाय प्रतिदिन करीब 6 लीटर तक दूध दे सकती है.

 Photo: Unsplash

इस विशेष गाय की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने शेयर की है.

Photo: X/@Dept_of_AHD

पशुपालन और डेयरी विभाग ने बताया कि यह गाय मूल रूप से भूटान की है. भारत में यह दार्जिलिंग और सिक्किम के आसपास के पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है.

Video: X/@Dept_of_AHD

यह गाय ठंडे और पहाड़ी वातावरण में बेहतरीन अनुकूलन क्षमता के लिए जानी जाती है.

Photo: Unsplash

सीरी गाय मुश्किल ढलानों पर भी आसानी से चलने-फिरने और कार्य करने में सक्षम होती है.

 Photo: Unsplash

यह गाय पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण आजीविका के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है.

Photo: Pixabay

Read Next