ओस में बर्बाद न हो जाए तुलसी, अपनाएं ये आसान टिप्स

09 Dec 2024

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में तुलसी का पौधा अक्सर ओस, ठंड और पानी की कमी से कमजोर हो जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है, सही देखभाल से आप अपने तुलसी के पौधे को सुरक्षित रख सकते हैं और उसे तेजी से बढ़ा सकते हैं.

Photo: Pixabay

पौधे को सुबह की हल्की धूप दें. इससे ओस और ठंडी हवाओं से जड़ें सुरक्षित रहती हैं.

Photo: Pixabay

मिट्टी हमेशा हल्की नम होनी चाहिए. ओस या भारी पानी से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए सिंचाई संतुलित करें.

Photo: Pixabay

ठंडी रातों में तुलसी के पौधे के आसपास सूखी पत्तियों या भूसा डालें. यह जड़ों को गर्म रखता है और नमी बनाए रखता है.

Photo: Pixabay

सूखी और कमजोर शाखाओं को हटाएं. इससे नया विकास तेज होता है और पौधा स्वस्थ रहता है.

Photo: Pixabay

समय-समय पर वर्मीकम्पोस्ट या हल्की जैविक खाद डालें. इससे पौधे को पोषण मिलता है और वृद्धि बेहतर होती है.

Photo: Pixabay