08 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गुलाब के पौधों की सुंदरता उनकी हरी-भरी पत्तियों और रंगीन फूलों में छुपी होती है लेकिन जब गुलाब के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं, तो यह पौधे की सेहत के लिए समस्या का संकेत होता है.
Photo:AI
इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें पानी, धूप, बीमारी, और पोषक तत्वों की कमी शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके कारण और समाधान.
Photo:AI
अधिक या कम पानी देने से पत्ते पीले पड़ सकते हैं. जल जमाव से जड़ें सड़ सकती हैं, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है. इसलिए मिट्टी को न ज्यादा सूखा रहने दें, न पानी में रखें.
Photo: Pexels
गुलाब को प्रतिदिन 6-8 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है. धूप कम मिलने पर पत्ते पीले हो सकते हैं और अधिक धूप से पत्तियों पर जलन हो सकती है.
Photo:AI
फफूंदी, जल्द सफेद पत्ती, और कीटों जैसे एफिड्स से पत्ते पीले और कमजोर हो सकते हैं. नियमित रूप से पौधे की जाँच करें. रोग और कीट न हो, इसके लिए जैविक कीटनाशक का प्रयोग करें.
Photo: Pixabay
नाइट्रोजन, मैग्नीशियम की कमी से पत्ते पीले होने लगते हैं. मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी गुलाब की सेहत पर प्रभाव डालती है. इसके लिए नाइट्रोजन युक्त उर्वरक और कार्बनिक खाद का उपयोग करें.
Photo: Pixabay