गन्ने की बुवाई करने वाले किसान इन बातों का रखें ध्यान, एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

11 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुड़े कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि शरदकालीन यानी रबी सीजन गन्ने की बुवाई 15 नवंबर तक हो जानी चाहिए.

Credit: Pixabaye

कृषि एक्सपर्ट की मानें तो फसल की अच्छी बढ़वार के लिए 12 से 15 दिन के अंतराल पर सिंचाई करते रहें. बुवाई के 25 से 30 दिन बाद खेत की निराई-गुड़ाई जरूर करें.

Credit: Pixabaye

गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए सही किस्मों का चयन जरूरी है. देर से पकने वाली उन्नत प्रजातियों में को.शा. 767, को.शा. 802, को.शा. 07250, को.शा. 7918 और सीओएलके 8102 अच्छी मानी जाती हैं.

Credit: Pixabaye

उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य भारत के लिए सीओ 0232 और सीओ 0233 उपयुक्त किस्में हैं. वहीं सूखा या नमी तनाव सहन करने वाली प्रजातियों में संकेश्वर 049, संकेश्वर 814, सीओबीआईएन 02173 और सीओ 0212 शामिल हैं.

Credit: Pixabaye

जलभराव या बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए संकेश्वर 049, संकेश्वर 814, गुजरात राज्य 5, गुजरात राज्य 7, डूबे 08323, प्लास्टिक 09204 और गंगा लाभ 10346 जैसी प्रजातियां उपयुक्त रहती हैं.

Credit: Pixabaye

लवणीय मृदा में संकेश्वर 814, सीओ 0212 और दिव्यांशी-सीओएन 15071 अच्छी पैदावार देती हैं. तो वहीं ठंड या पाला सहन करने वाली प्रजातियों में सीओ 16030 (करन एल 6) प्रमुख है.

Credit: Pixabaye

फसल की पोषण जरूरतों को पूरा करने के लिए 20 किलो संवर्धित ट्राइकोडर्मा को 200 किलो गोबर की खाद या प्रेसमड के साथ मिलाकर खेत की नालियों में डालें.

Credit: Pixabaye

इससे पेड़ी का फुटाव बेहतर होता है. अगर मिट्टी की जांच नहीं कराई गई है तो एनपीके 300:100:200 किलो प्रति हेक्टेयर की सामान्य अनुशंसा अपनाएं.

Credit: Pixabaye

वहीं, पेड़ी प्रबंधन के लिए गन्ने की कटाई सतह से करें, ताकि फुटाव अच्छा हो. कटाई के बाद ठूंठों पर 12 मिली इथरेल को 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें.

Credit: Pixabaye

पेड़ी पंक्तियों के पास गहरी जुताई करें और प्रति हेक्टेयर 200 किलो यूरिया, 130 किलो डीएपी और 100 किलो पोटाश डालें. इसके अलावा कटाई के एक सप्ताह बाद खेत में सिंचाई करें.

Credit: Pixabaye

इस तरह इन उपायों को अपनाकर किसान रबी गन्ने की फसल से अधिक उपज और बेहतर गुणवत्ता हासिल कर सकते हैं.

Credit: Pixabaye