पशुओं को बारिश में भींगने से बचाएं, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

17 June 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश का एक बड़ा तबका पशुपालन से जुड़ा है, जो उनके कमाई का आधार है.

Credit: Pinterest

पशुपालन से जुड़े लोग गाय, भैंस, बैल, बकरी जैसे पशु पालना पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

गर्मियों में आमतौर पर लोग अपने पशु को शेड के बाहर की बांधते हैं.

Credit: Pinterest

बाहर बंधे होने की वजह से कई बार अचानक हुए बरसात में पशु भींग जाते हैं

Credit: Pinterest

अगर बारिश में पशु भींग गए हैं तो इससे बीमार भी हो सकते हैं. जानते हैं किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: Pinterest

बारिश में अगर पशु भींग गए हैं तो उनमें खुरपका-मुंहपका जैसे संक्रमण से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.

Credit: Pinterest

संक्रमण के कारण पशुओं में गलाघोंटू जैसी बीमारी का खतरा रहता है.

Credit: Pinterest

बारिश के मौसम में मिट्टी में पनपने वाला लंगड़ा बुखार भी गाय-भैंस में हो सकता है.

Credit: Pinterest

इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पशुओं को भीगने से बचाएं, उन्हें अंदर बांधे.

Credit: Pinterest