30 October 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सब्जियां नकदी फसले हैं, इनसे अच्छी कमाई की जा सकती है.
Credit: AI Image
हम आपको बता रहे हैं 4 ऐसी सब्जियों के नाम जिनकी खेती कम लागत में नवंबर के महीने में करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: pixabay
गाजर की मांग ठंड में बढ़ जाती है. गाजर का इस्तेमाल सब्जी, सलाद, जूस और हलवा के रूप में खूब होता है. इस हेल्थी वेजिटेबल की खेती बीजों से की जाती है.
Credit: Ai Image
चुकंदर का इस्तेमाल सलाद या जूस के रूप में किया जाता है. इसके बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स हैं. इसकी भी डिमांड भी खूब होती है. इसे भी बीजों से लगाया जाता है.
Credit: Ai Image
ब्रोकली गोभी प्रजाति की एक खास सब्जी है, इसकी खेती के लिए भी रबी सीजन अच्छा होता है. ब्रोकली के कई सारे फायदे होते हैं. इसे नर्सरी से पौधा ला कर लगा सकते हैं.
Credit: Ai Image
मूली के पराठे और सलाद बहुत पसंद किया जाता है. अगर आप मूली की खेती करना चाहते हैं तो इसके लाल बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Ai Image