नवंबर में इन सब्जियों की खेती करें किसान, कम लागत में मिलेगा अधिक मुनाफा

30 October 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सब्जियां नकदी फसले हैं, इनसे अच्छी कमाई की जा सकती है.

Credit: AI Image

हम आपको बता रहे हैं 4 ऐसी सब्जियों के नाम जिनकी खेती कम लागत में नवंबर के महीने में करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

Credit: pixabay

गाजर की मांग ठंड में बढ़ जाती है. गाजर का इस्तेमाल सब्जी, सलाद, जूस और हलवा के रूप में खूब होता है. इस हेल्थी वेजिटेबल की खेती बीजों से की जाती है.

Credit: Ai Image

चुकंदर का इस्तेमाल सलाद या जूस के रूप में किया जाता है. इसके बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स हैं. इसकी भी डिमांड भी खूब होती है. इसे भी बीजों से लगाया जाता है.

Credit: Ai Image

ब्रोकली गोभी प्रजाति की एक खास सब्जी है, इसकी खेती के लिए भी रबी सीजन अच्छा होता है. ब्रोकली के कई सारे फायदे होते हैं. इसे नर्सरी से पौधा ला कर लगा सकते हैं.

Credit: Ai Image

मूली के पराठे और सलाद बहुत पसंद किया जाता है. अगर आप मूली की खेती करना चाहते हैं तो इसके लाल बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Ai Image