सर्दियों में पौधों को बचाना है? पाला पड़ने से पहले कर लें ये काम

19 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में पड़ने वाली ठंड और फ्रॉस्ट किचन गार्डन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. अगर समय रहते तैयारी न की जाए, तो पौधों की जड़ें जम सकती हैं और फसल खराब हो सकती है.

Photo: Pixabay

फ्रॉस्ट आने से पहले गर्मियों की फसल काटकर गार्डन साफ़ कर लें.

Photo: Pixabay

सूखी पत्तियों और कम्पोस्ट से मिट्टी पर मल्च की परत डालें.

Photo: Pixabay

सर्दियों में पानी कम और सुबह के समय ही दें.

Photo: Pixabay

गमलों और पौधों को ज़्यादा धूप वाली जगह रखें.

Photo: Pixabay

कीट-रोग से बचाव के लिए सूखे और खराब पत्ते हटाते रहें.

Photo: Pixabay

पालक, मेथी जैसी ठंड सहने वाली सब्ज़ियां लगाएं.

Credit: Credit name