सितंबर में आलू की खेती से पहले किसान कर लें ये जरूरी काम, दोगुना होगा मुनाफा

02 September 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सही समय पर आलू की बुवाई करने से फसल की अच्छी पैदावार होती है.

Credit: Pixabay

आइए जानते हैं अच्छा मुनाफा पाने के लिए आलू की खेती से पहले क्या करना चाहिए.

Credit: Pixabay

देश के कई हिस्सों में सितंबर के महीने में आलू की अगेती किस्म की खेती की जाती है.

Credit: Pixabay

किसान अगर सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में आलू की बुवाई करते हैं, तो एक महीने में ही नई फसल तैयार हो जाती है.

Credit: Pixabay

अच्छी पैदावार के लिए आलू की बुवाई से पहले बीज का उपचार जरूर कर लें.

Credit: Pixabay

उपचार के लिए आलू के बीजों को दो भागों में काट लें.

Credit: Pixabay

अब एक बाल्टी या टब में 1 लीटर पानी में 2 ग्राम 'मैंकोजेब 75 डब्ल्यूपी' दवा मिला लें.

Credit: Pixabay

कटे हुए आलू के टुकड़ों को इस घोल में करीब 15 मिनट तक रखें. फिर उन्हें छायादार जगह पर सुखा लें.

Credit: Pixabay

अब खेत की तैयारी करके बुवाई कर दें.

Credit: Pixabay