आलू की खेती कब करें? सही समय से लेकर नई किस्म तक...जानें सबकुछ

23 October 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, क्योंकि इसके बिना ज्यादातर सब्जियों का स्वाद अधूरा लगता है. चाहे सूखी सब्जी हो, ग्रेवी वाली.

Credit: Pixabay

आलू भारत की एक प्रमुख खाद्य फसल है. इसकी खेती देश के लगभग सभी क्षेत्रों में की जाती है.

Credit: Pixabay

आलू जितनी आसानी से हर जगह मिलता है, इसकी खेती उतनी ही चुनौतीपूर्ण होती है.

Credit: Pixabay

अगर कुछ खास बातों का ध्‍यान ना रखें तो उत्‍पादन चौपट हो सकता है. इसकी उपज तापमान और जलवायु पर निर्भर करती है.

Credit: Pixabay

आलू की खेती मैदानी इलाकें में अक्‍टूबर से नवंबर में और पहाड़ी इलाकों में जनवरी से फरवरी और अप्रैल से लेकर जून तक की जाती है.

Credit: Pixabay

आलू के अच्छे अंकुरण के लिए 24-25 डिग्री और उत्पादन और वानस्पतिक वृद्धि के लिए 18-20 डिग्री सेल्सियस का औसत तापमान अनुकूल माना जाता है.

Credit: Pixabay

वहीं, कंद निर्माण के लिए 17-20 डिग्री सेल्सियस जरूरी है. बुआई से पहले बीज कंद को कोल्ड स्टोरेज से निकालकर 10-15 दिनों तक छायादार स्थान पर रखें.  

Credit: Pixabay

अक्टूबर में आलू की कुफरी नीलकंठ, कुफरी सह्याद्रि, कुफरी करन, कुफरी ख्याति, कुफरी लवकार, कुफरी चन्द्रमुखी किस्मों की बुआई की जाती है.

Credit: Pixabay

वहीं, कुफरी हिमसोना, कुफरी सिन्दूरी, कुफरी शीतमान, कुफरी स्वर्ण और कुफरी गिरिराज किस्मों की बुआई अक्तूबर के अंत तक जरूर कर लेनी चाहिए.

Credit: Pixabay

आलू की ये किस्में बुआई से लेकर कटाई तक करीब 90 दिनों में तैयार हो जाती है. इसकी औसत उपज 320-350 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

Credit: Pixabay

आलू में पोषण की मात्रा ज्यादा होती है. विशेष तौर पर एंथोसायनिन उच्च मात्रा में होता है.

Credit: Pixabay